49 की उम्र में ऋतिक रोशन करेंगे दूसरी शादी? जानिए 11 साल छोटी सबा आजाद कब बनेंगी उनकी दुल्हन?

एंटरटेनमेंट डेस्क. 49 साल के हो चुके ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस साल दूसरी शादी कर लेंगे। जी हां, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।खबरों के मुताबिक़, पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में एक घर में शिफ्ट होंगे और फिर शादी करेंगे। लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि कि दोनों इसी साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए कैसी होगी ऋतिक-सबा की शादी...

Gagan Gurjar | Published : Jan 10, 2023 6:37 AM IST
18
49 की उम्र में  ऋतिक रोशन करेंगे दूसरी शादी? जानिए 11 साल छोटी सबा आजाद कब बनेंगी उनकी दुल्हन?

एक एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, ऋतिक रोशन की फैमिली ने सबा आजाद को स्वीकार कर लिया है। उन्हें लगता है कि सबा ऋतिक के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। यहां तक कि ऋतिक और उनकी पहली पत्नी के बच्चों ऋहान और ऋदान ने भी सबा को खुली बाहों से स्वीकार किया है । 

28

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि जहां ऋतिक और सबा ने एक-दूसरे के साथ दुनिया बसाने का मन बना लिया है, वहीं इन्हें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है। क्योंकि फिलहाल वे अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में व्यस्त हैं। 

38

रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक और सबा शादी की छोटी सी सेरेमनी की प्लानिंग कर रहे हैं, जो कि इसी साल के अंत तक संभव है। सेरेमनी में दो पक्ष के चुनिंदा दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे। शादी के बाद कपल छुट्टियों पर रहेगा और लंबे वैकेशन पर जाएगा।

48

ऋतिक और सबा के रिलेशनशिप की खबर मीडिया में पिछले साल फ़रवरी में तब शुरू हुई, जब दोनों को डिनर डेट पर साथ देखा गया था। बाद में ऋतिक की फैमिली की एक गेट-टू-गेदर में भी सबा शामिल हुई थीं। 

58

जब करन जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में ऋतिक और सबा हाथों में हाथ डालकर पहुंचे तो सभी कयासों पर विराम लग गया था और उनके रिश्ते की लगभग पुष्टि हो गई थी। इसके बाद उन्हें अक्सर साथ देखा जाने लगा।

68

सबा आजाद उम्र में ऋतिक रोशन से 11 साल छोटी हैं। पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि ऋतिक सबा के साथ शिफ्ट होने के लिए दो अपार्टमेंट्स पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। तीन फ्लोर में फैले इस डुप्लेक्स का एरिया लगभग 38 हजार वर्गफीट बताया जा रहा था।

78

ऋतिक रोशन की पहली शादी इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान से हुई थी। दिसंबर 2000 में हुई यह शादी 2014 में तलाक पर ख़त्म हुई। सुजैन से ऋतिक के दो बच्चे ऋहान और ऋदान हैं। तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन आपस में दोस्त हैं और बच्चों की परवरिश पर मिलकर साथ देते हैं। 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिलहाल अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी।सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। ऋतिक 'फाइटर' के अलावा अपनी सुपरहीरो फिल्म 'कृष' के चौथे पार्ट पर काम कर रहे हैं। 

और पढ़ें...

ऋतिक रोशन ना ठुकराते ये 7 फ़िल्में तो डबल होता उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, एक फ्रेंचाइजी ने ही कमाए 1500 करोड़

तहलका मचाने आ रही बड़े बजट की यह साउथ फिल्म, 3 इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार देंगे एक्शन का ट्रिपल डोज

10 साल बाद पर्दे पर फिर लौटेगी अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ की जोड़ी, जानिए किस फिल्म में आएंगे नजर?

10 साल लगातार खान सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म, अब ऐसा हाल कि टॉप में आने को भी तरसे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos