संजय खान ने फिल्मों के साथ ही साथ टीवी सीरियल टीपू सुल्तान में भी काम किया है। एक बार जब टीपू सुल्तान की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में हो रही थी, तभी सेट ललित महल पैलेस में आग लग गई थी। दरअसल, 4 फरवरी, 1989 को देर रात टीपू सुल्तान के शादी का सीन फिल्माया जा रहा था। तभी आतिशबाजी के दौरान सेट पर आग लग गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हुई थी।