तलाकशुदा पत्नी ने ऋतिक को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, अपने बच्चों के लिए ऋतिक को मानती हैं बेस्ट पापा

Published : Jan 10, 2021, 06:13 PM IST

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) 47 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही उनके करोड़ों फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Susanne Khan) ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि सुजैन की पोस्ट सबसे अलग और खास है। अपनी इस पोस्ट के साथ सुजैन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। 

PREV
18
तलाकशुदा पत्नी ने ऋतिक को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, अपने बच्चों के लिए ऋतिक को मानती हैं बेस्ट पापा

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा- बर्थडे की बहुत शुभकामनाएं Rye। 2021 तुम्हारे लिए मीनिंगफुल और बेहतर रहे। सुजैन के इस वीडियो में ऋतिक अपने बेटों ऋहान और ऋदान के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं।

28

बता दें कि सुजैन और ऋतिक के रास्ते सालों पहले अलग हो गए थे, लेकिन दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के फैसला जरूर किया, लेकिन उनकी नजरों में ऋतिक उनके बच्चों के लिए आज भी दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं। 

38

सुजैन और ऋतिक ने 2000 में शादी की थी लेकिन 14 साल बाद 2014 में दोनों का तलाक हो गया। जब दोनों ने तलाक लिया तो इनके अलग होने की कई वजह सामने आई लेकिन इनमें से सही कौन सी थी ये किसी को नहीं पता था। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त है और अपने बेटों की खातिर साथ में एन्जॉय भी करते हैं।

48

सुजैन ने कुछ साल पहले ऋतिक से तलाक की वजह बताई थी। एक इंटरव्यू में सुजैन ने तलाक को लेकर कई सारे खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- हम लाइफ के एक ऐसे स्टेज पर पहुंच गए थे, जहां यह तय करना जरूरी हो गया था कि अब साथ रहना मुमकिन नहीं है, हमें एक-दूजे के प्रति जागरूक होना जरूरी था यही कारण था कि झूठ के सहारे हम साथ नहीं रहना चाहते थे। 

58

सुजैन ने आगे कहा था- भले ही हमारे बीच कितने ही मतभेद रहे हों लेकिन इसका असर हम अपने बच्चों पर नहीं पड़ने देते हैं। हमारी कोशिश बच्चों की अच्छी परवरिश करने की है, इसलिए हम एक-दूजे को सम्मान भी देते हैं।

68

बता दें कि सुजैन एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं। एक्ट्रेस न होने के बावजूद वह अपने ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी फैन फोलोइंग किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

78

सुजैन ने इंटीरियर डिजाइनर की पढ़ाई अमेरिका के ब्रुक्स कॉलेज से की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कई मशहूर ब्रांड और ई-कॉमर्स कंपनी के लिए काम किया था।

88

सुजैन ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कहा था- जब मैं 5 साल की थी तभी से ड‍िजाइन‍िंग के प्रत‍ि लगाव था। मेरी मां उन द‍िनों इंटीरियर ड‍िजाइन‍िंग में गहरी रुच‍ि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुन‍िया अच्छी लगती थी।
 

Recommended Stories