'ये मास्‍क हमको दे दे ठाकुर...', अगर कोविड 19 पर बनी फिल्म तो ऐसे होंगे डायलॉग्स

Published : May 30, 2020, 01:47 PM IST

मुंबई. इन समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है। इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि कोरोना के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का 2500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। बॉलीवुड हर चीज को बड़ी ही बारिकी से फिल्मों के जरिए लोगों दिखाया बताया जाता है। ऐसे में अगर कभी कोरोना वायरस यानी कि कोविड-19 को लेकर फिल्म बनती है तो कैसे होंगे उनके डायलॉग्स...

PREV
19
'ये मास्‍क हमको दे दे ठाकुर...', अगर कोविड 19 पर बनी फिल्म तो ऐसे होंगे डायलॉग्स

फिल्म- शोले, गब्बर द्वारा ठाकुर के हाथ काटे जाने के दौरान का सीन। 

29

फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे।

39

फिल्म- दीवार। अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बीच फिल्माया गया सीन। 

49

फिल्म- देवदास। शाहरुख का वो सीन जब पारो की याद में देवदास शराब पीनी शुरू कर देता है। 

59

अमिताभ बच्चन की फिल्म- डॉन।

69

फिल्म- कुछ कुछ होता है का सीन। 

79

फिल्म 'मैनें प्यार किया' में सलमान और भाग्यश्री के बीच फिल्माया गया सीन। 

89

फिल्म- पाकीजा।

99

फिल्म- शंहशाह में अमिताभ बच्चन का डायलॉग।

Recommended Stories