IIFA के मेन इवेंट में परफॉर्म करने वाले सेलेब्स में अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्य पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही का नाम शामिल है। वहीं, देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, ज़हराह एस खान, अनीस कौर और ऐश किंग IIFA रॉक्स में परफॉर्म करेंगे।