'शेरशाह' को सेरेमनी में बेस्ट फिल्म चुना गया। इसके अलावा इसके डायरेक्टर विष्णु वर्धन को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट म्यूजिक की कैटेगरी में 'शेरशाह' के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद मोहसिन, बी. प्राक और जानी को ए. आर रहमान (अतरंगी रे) के साथ अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा फिल्म के गाने 'रातां लम्बियां' के लिए असीस कौर को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया। इसी गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को मिला।