IIFA में 5 अवॉर्ड्स जीतकर छाई 'शेरशाह', लेकिन दो बड़ी कैटेगरी में चूकी, देखें Winners की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। शनिवार रात सितारों से सजी शाम में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'शेरशाह' के नाम रही। फिल्म ने चार अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जबकि एक कैटेगरी में उन्हें एक अन्य फिल्म के साथ उन्हें अवॉर्ड साझा करना पड़ा। नीचे स्लाइड्स में जानिए किसे किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड...

Gagan Gurjar | Published : Jun 5, 2022 7:44 AM IST / Updated: Jun 05 2022, 01:16 PM IST
16
IIFA में 5 अवॉर्ड्स जीतकर छाई 'शेरशाह', लेकिन दो बड़ी कैटेगरी में चूकी,  देखें Winners की पूरी लिस्ट

'शेरशाह' को सेरेमनी में बेस्ट फिल्म चुना गया। इसके अलावा इसके डायरेक्टर विष्णु वर्धन को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट म्यूजिक की कैटेगरी में 'शेरशाह' के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद मोहसिन, बी. प्राक और जानी को ए. आर रहमान (अतरंगी रे) के साथ अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा फिल्म के गाने 'रातां लम्बियां' के लिए असीस कौर को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया। इसी गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को मिला। 

26

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्की कौशल को 'सरदार ऊधम' के लिए मिला तो वहीं, कृति सेनन 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं।

36

पंकज त्रिपाठी को फिल्म 'लूडो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और साई तम्हंकर को 'मिमी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

46

बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड सुनील शेट्टी के बेटे अहान को फिल्म 'तड़प' के लिए और बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड शरवरी वाघ को फिल्म 'बंटी और बबली 2' के लिए दिया गया।

56

कौशल मुनीर को फिल्म '83' के गाने 'लहरा दो' के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला। कौशर ने सबसे पहले 2008 में आई फिल्म 'टशन' के 'फलक तक' के बोल लिखे थे। तब से अब तक वे लगातार फिल्मों में सकिय है।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos