एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल फिल्म इंडस्ट्री और फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा। बात बॉलीवुड की करें तो इस साल इंडस्ट्री की कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी सभी फ्लॉप साबित हुईं। इससे अलग इस साल साउथ की फिल्मों ने अपने एरिया के साथ हिंदी बेल्ट में भी खूब धमाल मचाया। वैसे, यदि बॉलीवुड-टॉलीवुड या अन्य भाषा की फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर ओवर भारत की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में बात करें तो आप इनका बजट जानकर हैरान रह जाएंगे। आज आपको इस पैकेज में भारत की दस सबसे महंगी फिल्मों के बारे में बताने जा है, हालांकि, इस लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ 4 फिल्में ही शामिल है, बाकियों का नाम जानकर कोई भी चौंक सकता है, नीचे पढ़ें...
वैसे, आपको बता दें कि एक वक्त था जब दर्शकों सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही देखना पसंद करता था लेकिन कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि ऑडियंस साउथ की फिल्मों की तरफ भी अट्रैक्ट हो रही है। और आज की बात करें तो हिंदी बेल्ट में साउथ की फिल्मों का क्रेज बहुत ज्यादा हो गया है।
211
भारत की सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर लिस्ट में टॉप पर है। इसी साल यानी 2022 में मार्च में रिलीज हुई फिल्म को 550 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे।
311
लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2018 में आई अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को 540 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर हैं।
411
इसी साल यानी 2022 में आई फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 टॉप लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। मणि रत्नम की इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म में साउथ की लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है। वहीं इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में हैं।
511
फिल्म ब्रह्मास्त्र इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। अयान मुखर्जी की इस फिल्म को 410 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय लीड रोल में थे। ये फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी।
611
2019 में आई फिल्म साहो को भी भारी भरकम बजट में बनाया गया था। प्रभास और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म को साउथ डायरेक्टर सुजित ने डायरेक्ट किया था।
711
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को 335 करोड़ के बजट में बनाया गया था। विजय शंकर आचार्य की ये फिल्म 2018 में आई थी।
811
इसी साल आई साउथ डायरेक्टर के के राधाकृष्णा कुमार की फिल्म राधे श्याम की गिनती भी सबसे महंगी फिल्मों में की जाती है। प्रभास और पूजा हेगड़े के लीड रोल वाली इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए हैं।
911
2021 में आई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 भी महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। कबीर खान की इस फिल्म को 270 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था।
1011
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द कन्क्यूजन ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। ये फिल्म 2017 में आई थी।
1111
2019 में आई साउथ डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी को 225 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म में चिरंजीवी, तमन्ना, नयनतारा, अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे।