अजय देवगन- 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'
जमीन से लेकर आसमान तक दुश्मन पर विजय पाने वाले रियल सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' पर्दे पर उतरने वाली है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है। युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भुज (गुजरात) के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था।
'भुज' में दिखाय गया है कि कैसे स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए वहां रहने वाली 300 महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, जिसमें प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। विजय कार्णिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।