दरअसल, जब इरा नुपूर के बाल काट रही थीं तो वह उसी वक्त अपना फोन भी चला रही थीं और नूपुर को यह डिस्ट्रैक्शन पसंद नहीं आया। उन्होंने इस मोमेंट को क्लिक किया और इसे शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, 'डिस्ट्रैक्शन्स, क्या बोलूं! फोकस करो इरा।'