उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। उन्होंने कई धारावाहिकों के जरिए खुद को तराशने की कोशिश की। चाणक्य, भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात, चंद्रकांता और श्रीकांत जैसे सीरियलों से इरफान ने बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड तक का सफर तय किया।