जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

मुंबई। बॉलीवुड में कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाने वाले एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) 58 साल के हो गए हैं। 4 दिसंबर, 1963 को यूपी के मुरादाबाद में पैदा हुए जावेद जाफरी ने 1985 में फिल्म 'मेरी जंग' (Meri Jung) से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, डेब्यू फिल्म में ही उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था। उन्हें बॉलीवुड में कॉमेडियन के साथ ही बेहतरीन डांसर और मल्टीटैलेंटेड एक्टर के तौर पर भी जाना जाता है। जावेद जाफरी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। जानें जावेद जाफरी की फैमिली में कौन-कौन..

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2021 2:16 PM
17
जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

जावेद जाफरी का जन्म फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का रोल कर चुके एक्टर जगदीप के घर हुआ। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी का सुघरा बेगम और तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा है। तीन बीवियों से जगदीप के 6 बच्चे हैं। 

27

पहली पत्नी नसीम बेगम से उनके तीन बच्चे हुए, जिनके नाम हुसैन जाफरी, शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हैं। इसके बाद दूसरी पत्नी सुघरा बेगम से जगदीप के दो बेटे हुए। बड़े जावेद जाफरी और छोटे नावेद जाफरी। जावेद और नावेद दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं।

37

जगदीप की तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा है, जिससे उनके एक बेटी मुस्कान हुई। तीसरी पत्नी नाज़िमा उम्र में जगदीप से 33 साल छोटी है। इस शादी से उनके बेटे जावेद जाफरी भी काफी नाराज हुए थे। जगदीप के छोटे बेटे नावेद को देखने लड़की वाले आए थे, लेकिन नावेद ने शादी से मना कर दिया। इसी बीच, जिस लड़की से नावेद की शादी होने वाली थी, उसकी बहन नाजिमा पर जगदीप का दिल आ गया और उन्होंने उसे तीसरी पत्नी बना लिया।

47

जावेद जाफरी जब यंग थे, तो उनके अपने पिता जगदीप से अच्छा संबंध नहीं थे। उनको पिता जगदीप के जुआ खेलने और शराब पीने की लत पर बेहद गुस्सा आता था। उनके पिता ने एक बार शराब छोड़ दी थी, लेकिन बाद में फिर पीने लगे थे। इन्हीं आदतों के चलते जावेद पिता से नफरत करने लगे थे। 

57

जावेद जाफरी ने पहली शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से 1989 में की थी। हालांकि, सालभर बाद ही 1990 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी 1991 में हबीबा जाफरी से की। हबीबा से उनके तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटे मीजान और अब्बास जाफरी और एक बेटी अलाविया जाफरी हैं। 

67

मीजान जाफरी ने 2019 में आई फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार थे। फिल्म में मीजान के अपोजिट शर्मिन सहगल ने काम किया है। जावेद की फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहती है, लेकिन उनकी बेटी अलाविया काफी चर्चा में रहती हैं। अलाविया रणवीर सिंह की जबरदस्त फैन हैं। 

77

जावेद जाफरी ने 2014 लोकसभा चुनावों से राजनीति में भी एंट्री की। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े लेकिन हार गए। जावेद जाफरी ने जवानी जिंदाबाद, तहलका, कर्मयोद्धा, रॉकडांसर, बूम, सलाम नमस्ते, तारा रम पम, धमाल, फायर, अर्थ, सिंह इज किंग, डबल धमाल, बैंग बैंग, टोटल धमाल, भूत पुलिस और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें -
इवेंट में सबके सामने सरक गई Shilpa Shetty की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

Bharti Singh Anniversary: कॉमेडियन को 3 साल छोटे शख्स ने किया था प्रपोज, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Sara Ali Khan ने शादी के लिए रखी शर्त, जो मानेगा Saif Ali Khan की बेटी की बात वो बनेगा लाइफ पार्टनर

पत्नी को तलाक देने के बाद भी बेटे की खातिर Aamir Khan ने किया ये काम, फिर Kiran Rao के साथ आए नजर

कमाई के मामले में होने वाली दुल्हन Katrina Kaif की दूर-दूर तक बराबरी नहीं करते Vicky Kaushal

14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos