बिकिनी वाली फोटो मम्मी-पापा नहीं देखते क्या? जैकी श्रॉफ की बेटी ने ट्रोलर के सवाल का दिया करारा जवाब

मुंबई। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कृष्णा अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कृष्णा ने एक बार फिर अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कीं। इस फोटो पर जहां लोग कृष्णा के लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कृष्णा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, कृष्णा भी कहां मानने वाली थीं और उन्होंने अपने जवाब से ट्रोलर्स को आखिर चुप करा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 12:55 PM
111
बिकिनी वाली फोटो मम्मी-पापा नहीं देखते क्या? जैकी श्रॉफ की बेटी ने ट्रोलर के सवाल का दिया करारा जवाब

कृष्णा ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें वो बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा- 'वाइल्ड चाइल्ड'। कृष्णा की फोटो देख जहां ज्यादातर लोगों ने फायर और हार्ट वाले इमोजी बनाए वहींए एक शख्स ने कुछ ऐसा कमेंट किया, जिससे कृष्णा भड़क उठीं। 

211

यूजर ने कृष्णा की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा- आपका भाई टाइगर जितना अच्छा है, आप उतनी ही बेकार। आपको शर्म नहीं आती। ये फोटो आपके मम्मी पापा नहीं देखते क्या? यूजर का इस तरह का कमेंट देख कृष्णा ने भी उसे करारा जवाब दिया। 

311

जवाब में कृष्णा ने लिखा- आपकी फिक्र के लिए शुक्रिया। भाड़ में जाओ। कोई मेरा मैसेज ट्रांसलेट करके उसको बता दो। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब कृष्णा ने बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं। इससे पहले भी वो कई बार बोल्ड तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

411

बता दें कि कृष्णा श्रॉफ ने बीते साल नवंबर, 2020 में अपने ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स के साथ ब्रेकअप कर लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। एबन हायम्स ने इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा था कि वो आज भी अपनी एक्स से प्यार करते हैं।
 

511

एबन हायम्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- 'मुझे समझ में नहीं आता है कि लोग प्यार क्यों करते हैं और अगर रिश्ता नहीं चल पाता है तो वे टूट जाते हैं और एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं। 'उन्हें खुशी है कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ है। वो जिस किसी के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं, उनके लिए हायम्स के दिल में प्यार है और कुछ भी नहीं। बल्कि वो हमेशा चाहते हैं कि वो अपनी जिंदगी में बेहतर करते रहें चाहें उनके साथ रह कर या उनके बिना।

611

कृष्णा श्रॉफ और एबन हायम्स ने एक-दूसरे को एक साल 2019 के जून में डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 2020 के जून में अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। वहीं, 2020 के नवंबर में कृष्णा श्रॉफ ने एबन हायम्स से ब्रेकअप कर लिया। कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की सभी फोटोज और वीडियोज भी डिलीट कर दिए थे। 

711

एबन हायम्स से ब्रेकअप के बाद कृष्णा ने तुर्की के शेफ Nusret Gokce के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें कृष्णा Nusret को किस करती नजर आ रही हैं और नुसरत सेल्फी लेते दिख रहे हैं। नुसरत एक तुर्किश शेफ हैं और उनका रेस्‍टोरेंट है। 

811

कृष्णा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड एबन ने भी उस फोटो पर कमेंट किया था कि 'इतने जल्दी मूवऑन कर लिया।' ऐसे में अब इस लिंकअप की खबरों पर कृष्णा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ब्रेकअप से लेकर रिलेशनशिप में आने तक के कई मुद्दों पर बात की है।

911

कुछ दिनों पहले कृष्णा ने अपनी सिंगल लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि वो शानदार चल रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से खुशी है कि अब वो पूरी तरह से सिर्फ खुद पर और अपने बिजनेस पर फोकस कर सकती हैं। अब कोई डिस्ट्रैक्शन और ड्रामा नहीं है, जो कि एक रिलेशनशिप में होने लगता है।

1011

इसके साथ ही कृष्णा ने एबन के साथ ब्रेकअप को लेकर भी बात की और बताया कि आखिर उनके साथ रिश्ता टूटने की क्या वजह रही। इस पर कृष्णा ने कहा कि 'कई चीजें थीं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ लेकिन वो इसको प्राइवेट रखना चाहती हैं।' क्योंकि उन्हें लगता है कि उन दोनों ने एहसास किया कि वो दोनों रिलेशनशिप में रहने के बजाय दोस्त के रूप में ज्यादा अच्छे हैं।'

1111

बता दें कि अपने भाई टाइगर श्रॉफ के उलट 26 साल की कृष्णा ने कैमरे के पीछे रहने का करियर चुना है। कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था। एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा था, "पहले तो मैं बॉलीवुड में आने का सोचती थी लेकिन बाद में मुझे लगा कि मैं इससे ज्यादा कर सकती हूं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos