जब जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब शिखर ने सोशल मीडिया पर ऐसा जेस्चर दिया था, जिससे भी उनके बीच अफेयर के कयास लगे थे। दरअसल, शिखर ने 'धड़क' की एक तस्वीर साझा की थी और उसके कैप्शन में दिल की इमोजी शेयर करते हुए जान्हवी कपूर को टैग किया था।