सार
लंबे समय से यह चर्चा बनी हुई है कि अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3' में राजू का रोल नहीं निभाएंगे। उनकी जगह प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कार्तिक आर्यन को साइन किया है। लेकिन अब फिर बड़ा कन्फ्यूजन हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की कास्टिंग को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को रिप्लेस कर दिया है। अब कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म से कार्तिक की रवानगी हो गई है और एक बार फिर अक्षय कुमार इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस कन्फ्यूजन के बीच उस डायरेक्टर का बयान भी सामने आ गया है, जिसे 'हेरा फेरी 3' के निर्देशन का जिम्मा सौंपा जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की। उन्होंने एक बातचीत के दौरान पूरे कन्फ्यूजन पर अपनी बात रखी और कहा कि यह सब तो चलता ही रहेगा।
यह है अनीस बज्मी का बयान
अनीस बज्मी ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मैंने अब तक फिल्म साइन नहीं की है। यह मामला अभी भी विचाराधीन है। जब तक मैं हां नहीं कहता, तब तक कार्तिक आर्यन इन और अक्षय कुमार आउट चलता रहेगा।"
कार्तिक को लेकर लगे ये कयास
दरअसल, कुछ दिनों पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कार्तिक आर्यन के कंट्रोलिंग और डोमिनेटिंग व्यवहार के चलते 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर नाखुश हैं और इसके चलते वे फिल्म से बाहर हो गए हैं और अक्षय कुमार को फिर से इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। हालांकि, कार्तिक के करीबी सूत्रों ने इन कयासों को गलत बताया था और कहा था कि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। उन्होंने यह तक कहा था कि कार्तिक आर्यन को अब तक स्क्रिप्ट भी नहीं मिली है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में एक्टर के करीबी सूत्रों ने कहा था, "कार्तिक ने सैद्धांतिक रूप से हां कहा था। आधिकारिक तौर पर कुछ भी तय नहीं हुआ था। अगर कन्फ्यूजन ऐसा ही बना रहता है तो कार्तिक पूरी तरह फिल्म से बाहर हो सकते हैं। जब स्क्रिप्ट ही नहीं है तो शॉट्स को कंट्रोल की कोशिश का सवाल ही कहां उठता है।"
अक्षय नहीं बनेंगे फिल्म का हिस्सा?
सूत्रों के हवाले से ही रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों में चालाक राजू का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार कभी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बनेंगे। वे कहते हैं, "अक्षय कुमार को कई बार अप्रोच किया गया, वे 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा अभी तो क्या भविष्य में भी कभी नहीं बनेंगे।"
'हेरा फेरी 3' की कास्टिंग को लेकर कन्फ्यूजन उस वक्त शुरू हुआ, जब एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म में बाबू भैया का रोल करने वाले परेश रावल से पूछा कि क्या कार्तिक आर्यन फिल्म का फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने कहा-हां। इसके बाद अक्षय कुमार ने एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने ना चाहते हुए भी फिल्म करने से मना कर दिया। उनका यह बयान प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को नागवार गुजरा था और उन्होंने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी। खैर, अब देखना यह कि बाबू भैया और श्याम (सुनील शेट्टी) के साथ कौन इस फिल्म का तीसरा अहम किरदार बनता है।
और पढ़ें...
Tunisha Sharma Suicide: कौन है शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड? तुनिषा की गर्दन पर मिले कैसे निशान?
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान
ढाई साल की बेटी के सामने एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना
आर्थिक तंगी से जूझ रहा कॉमेडी शो 'FIR' का एक्टर, हालत इतनी खराब कि इलाज के पैसे तक नहीं