- Home
- Entertainment
- TV
- Tunisha Sharma Suicide: कौन है शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड? तुनिषा की गर्दन पर मिले कैसे निशान?
Tunisha Sharma Suicide: कौन है शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड? तुनिषा की गर्दन पर मिले कैसे निशान?
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी मामले में गिरफ्तार शीजान खान (Sheezan Khan) की कस्टडी 2 दिन और बढ़ा दी गई है। यानी कि अब अव 30 दिसंबर तक पुलिस की कस्टडी में ही रहेंगे। इस बीच इस मामले से जुड़ी बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि शीजान किसी और लड़की को डेट कर रहे थे, जिसके साथ हुई चैट उन्होंने डिलीट कर दी। डॉक्टर्स का बयान भी वायरल हो रहा है, जिनके मुताबिक़ तुनिशा के गले पर निशान थे। इधर तुनिशा के चाचा ने दावा किया गया है कि शीजान के साथ रहते हुए उनकी भतीजी हिजाब पहनने लगी थी। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए तुनिशा शर्मा मामले की पूरी अपडेट...

पुलिस को मोबाइल फोन से यह जानकारी भी मिली है कि तुनिशा की मौत वाले दिन शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड को व्हाट्सएप मैसेज किए थे, जिन्हें बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं, शीजान ने इस लड़की के साथ हुई अपनी पुरानी बातचीत में भी डिलीट कर दी थी। पुलिस अब शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ हुई उनकी व्हाट्सएप चैट को रिट्राइव करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक़, उन्हें शीजान के फोन को खंगालने के बाद पता चला है कि तुनिशा की मौत वाले दिन उन्होंने XYZ लड़की के साथ व्हाट्सएप पर लगभग एक से ढेढ़ घंटे तक बात की थी और बाद में इस चैट को उन्होंने डिलीट कर दिया। पुलिस इसकी वजह जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर शीजान से बातचीत के दौरान ऐसा क्या हुआ कि 15 मिनट बाद ही तुनिशा ने जिंदगी ख़त्म करने का फैसला कर लिया।
इस बीच तुनिशा के चाचा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि शीजान के साथ रहते हुए तुनिशा में कई बदलाव देखने को मिले थे। जैसे कि उन्होंने हिजाब पहनना शुरू कर दिया। उन्होंने इस मामले को लव जिहाद का मामला होने का अंदेशा जताया है और पुलिस से गुजारिश की है कि इसकी लव जिहाद के एंगल से भी जांच की जाए।
इधर, शीजान ने पुलिस के सामने अपना बयान बदल दिया है। पहले जहां उन्होंने कहा था कि तुनिशा और उनके धर्म अलग होने और उम्र में अंतर होने की वजह से उन्होंने उनसे ब्रेकअप किया था तो वहीं, अब वे यह कह रहे हैं कि उन्होंने अपने करियर पर फोकस रखने के लिए तुनिशा से दूरी बना ली थी।
बुधवार को शीजान की 4 दिन की कस्टडी ख़त्म हुई तो उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया। यहां सरकारी वकील ने दलील दी कि शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ हुई जो बातचीत डिलीट कर दी है, उसमें कुछ ना कुछ गलत था। क्योंकि अगर ऐसा ना होता तो एक्टर को इसे डिलीट करने की जरूरत ही क्यों पड़ती।
तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को 'अली बाबा...' के सेट पर ख़ुदकुशी कर ली थी। शीजान खान और उनके कलीग्स उन्हें वसई अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अब अस्पताल के डॉक्टर हनी मित्तल ने एक बातचीत में मामले से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। उनके मुताबिक़, तुनिशा के कलीग्स शाम को लगभग 4.10 बजे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस दौरान शीजान रोते हुए डॉक्टर्स से उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे थे।
डॉक्टर ने यह खुलासा भी किया कि तुनिशा की गर्दन पर कुछ निशान मिले थे, जिनसे इस बात का अंदेशा होता है कि किसी ने उनका गला घोंटा था या उन्होंने खुद को फांसी लगाई थी। डॉक्टर्स ने अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही तुनिशा को मृत घोषित किया था।
और पढ़ें...
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान
ढाई साल की बेटी के सामने एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना
आर्थिक तंगी से जूझ रहा कॉमेडी शो 'FIR' का एक्टर, हालत इतनी खराब कि इलाज के पैसे तक नहीं
'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल को फिर मिला प्यार! 53 साल की एक्ट्रेस ने कहा- SEX तो कब का खत्म हो गया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।