Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, जानिए फिल्म में किसका क्या है रोल?

Published : May 16, 2022, 02:17 PM ISTUpdated : May 16, 2022, 03:43 PM IST

करन जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) की स्टारकास्ट के किरदारों के नाम और उनके नेचर का खुलासा कर दिया है। सोमवार को प्रोडक्शन हाउस की ओर से राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सभी एक्टर्स के अलग-अलग वीडियो जारी करते हुए बताया है कि कौन क्या और किस तरह का किरदार निभा रहा है। फिल्म में पति ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद पहली बार और पिछली रिलीज के 9 साल बाद बड़े पर्दे पर कदम रख रहीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), मनीष पॉल (Manish Paul) और प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) अहम भूमिका में नज़र आएंगे। खास बात यह है कि ये सभी एक्टर पहली बार नीतू कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। नीचे स्लाइड्स में जानिए, कौन क्या किरदार निभा रहा है...

PREV
16
 Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, जानिए फिल्म में किसका क्या है रोल?

फिल्म में नीतू कपूर के किरदार का नाम गीता है, जो सबसे ऊपर परिवार की ख़ुशी को मानती है और सबकी मुश्किल हल करने को तैयार रहती है।

26

फिल्म में अनिल कपूर के किरदार का नाम भीम होगा। उनके कैरेक्टर वीडियो में बताया गया है कि हर फैमिली में कोई न कोई भीम की तरह जरूर मिलेगा और हर आदमी के अंदर एक भीम है, जो हर पार्टी, इवेंट में सेंटर ऑफ़ अट्रेक्शन बनना चाहता है। खुद को लेकर जुनूनी है और अपने आपको बहुत प्यार करता है। 

36

वरुण धवन फिल्म में कुक्कू नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल से अमीर,  प्यार का शौक़ीन और फीलिंग से फुल पंजाबी है। उनके कैरेक्टर वीडियो में बताया गया है कि हर किसी की जिंदगी में कुक्कू की ज़रुरत है।

46

कियारा आडवाणी फिल्म ने नैना नाम का किरदार निभा रही हैं, जो सोचती दिमाग से है, लेकिन सुनती हमेशा अपने दिन की हैं। उनके किरदार के वीडियो में कहा गया है कि नैना जल्दी ही आपका दिल चुराने आ रही है। 

56

प्राजक्ता कोली फिल्म में गिन्नी का किरदार निभा रही हैं। वे घर में सबसे छोटी हैं और सभी की लाडली हैं। 

66

मनीष पॉल फिल्म में गुरप्रीत का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वे फिल्म में एक ऐसा रोल कर रहे हैं, जो यारों का यार है।

और पढ़ें....

भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने लूटा दिल

 

Billboard Music Awards 2022: 6 नॉमिनेशन में से 3 अवॉर्ड जीत कर BTS ने रचा इतिहास, ओलिविया रोडरिगो भी छाई रहीं

अनिल कपूर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, लेकिन मैरिज के सवाल पर कहा था- उन जैसे इंसान से शादी नहीं करूंगी

18 साल बड़े शम्मी कपूर से प्यार करने लगी थीं मुमताज़, अब बोलीं- मैंने अच्छा किया, जो उनसे शादी नहीं की

संजय दत्त को मुंबई में अकेला छोड़ बच्चों संग दुबई क्यों चली गईं उनकी पत्नी मान्यता, एक्टर ने बता दी असली वजह

Read more Photos on

Recommended Stories