जूही ने बताया था- मेरे पति (Jay Mehta) ने तो एक बार जब 'हम हैं राही प्यार के' देखने के लिए उनसे कहा तो अर्जुन ने कहा कि मां क्या उस फिल्म में रोमांस है? इस पर मैंने कहा- हां, वो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस पर उसने कहा- मैं आपकी फिल्म नहीं देखना चाहता, स्पेशली जिसमें रोमांस है। मेरे लिए यह देखना काफी अजीब हो जाता है, इसलिए मैं अब आपकी कोई फिल्म नहीं देखूंगा।