कई एकड़ खेतों की मालकिन हैं जूही, जब घर पर ऐसे हुई सब्जियों की डिलिवरी तो भड़क उठी एक्ट्रेस

मुंबई। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड स्टार्स अब भी घरों से निकलने में डर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर ही ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं। इसी बीच, जूही चावला ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, और इस तरह मेरी सब्जियों की घर पर डिलिवरी हुई है। प्लास्टिक की थैलियों में डूबी हुई। पढ़े-लिखे लोग धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी फैला रहे हैं। मैं नहीं जानती कि अब हंसू या रोऊं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 8:34 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 04:51 PM IST

18
कई एकड़ खेतों की मालकिन हैं जूही, जब घर पर ऐसे हुई सब्जियों की डिलिवरी तो भड़क उठी एक्ट्रेस

जूही चावला के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, प्लीज सब्जियां सीधे फार्म से ही खरीदें, बिग बॉस्केट से नहीं। कई लोग हैं जो सीधे खेतों से ही खरीदते हैं। वहीं एक और शख्स ने जूही चावला के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हंसिए, क्योंकि वहां ऐसा जानबूझकर किया जाता है। 

28

बता दें कि जूही चावला पर्यावरण एक्टिविस्ट भी हैं। वो अपने दोस्तों के बर्थडे या खास मौकों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें गिफ्ट करती हैं। साथ ही पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की भी कोशिश करती हैं।

38

बता दें कि जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है, जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है। 

48

जूही ने उन्हें यह जमीन उनकी मदद के लिए दी है, ताकि इस सीजन में किसान चावल की खेती कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लॉकडाउन में हैं तो उन्होनें फैसला किया कि यह जमीन उन किसानों को देंगी, जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है।

58

जूही का मानना है कि किसान जमीन, मिट्टी, हवा को शायद शहरी लोगों से ज्यादा बेहतर समझते हैं, जो केवल किताबें पढ़कर ज्ञान ले सकते हैं। यह खेती बस ऑर्गेनिक तरीके से की जा रही है और जूही ने अपने लोगों से इस पर चावल की क्वॉलिटी पर नजर रखने को कहा है।

68

52 साल की जूही पिछले 8 सालों से खेती का काम कर रहीं हैं। वे अपने फॉर्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं। उनके पास आम के 200 से ज्यादा पेड़ों वाला बगीचा है। बगीचे में चीकू, पपीते और अनार के भी कुछ पेड़ हैं।

78

लंबे टाइम से खेती कर रही जूही ने बताया था, मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं। जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। मुझे खेती के बारे में कुछ नहीं पता था। जब उन्होंने खेती के लायक जमीन में इन्वेस्ट किया था, तब मैं फिल्मों में बिजी थी। लेकिन उनके निधन के बाद मुझे इस सब ध्यान देना पड़ा।

88

ऑर्गेनिक फलों के अलावा, जूही एक अन्य फार्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगाती हैं। ये जगह मांडवा में है। इसे जूही ने खुद खरीदा है। वे बताती हैं, "मेरे पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसा था। किसी ने सुझाव दिया कि जमीन में इन्वेस्टमेंट करूं। मैंने मांडवा में 10 एकड़ जमीन खरीदी और यहां ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हूं।"

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos