लंबे टाइम से खेती कर रही जूही ने बताया था, मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं। जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। मुझे खेती के बारे में कुछ नहीं पता था। जब उन्होंने खेती के लायक जमीन में इन्वेस्ट किया था, तब मैं फिल्मों में बिजी थी। लेकिन उनके निधन के बाद मुझे इस सब ध्यान देना पड़ा।