काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

Published : Oct 05, 2021, 02:19 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 03:02 PM IST

मुंबई। काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा (Nysa) भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं। हाल ही में न्यासा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट कलर की फ्रॉक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। न्यासा के साथ उनकी एक दोस्त भी है, जो पास ही में बैठी है। इसी दौरान न्यासा डांस करने लगती हैं। डांस करते वक्त न्यासा अपने हाथों को इधर-उधर मूव करती हैं और वहीं पास में बैठी उनकी दोस्त को एक जोरदार तमाचा जड़ देती हैं। सोशल मीडिया पर न्यासा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

PREV
18
काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

न्यासा का जोरदार हाथ लगते ही उनकी सहेली अपना चेहरा छुपाकर रोने लगती है। ये देखकर न्यासा उसे सांत्वना देने के बजाय अपनी इस हरकत पर खुद ही हंसने लगती हैं। न्यासा के इस वीडियो पर एक शख्स ने कहा- ये तो बिल्कुल अपनी मां की तरह है।

28

न्यासा का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक और शख्स ने लिखा- देखकर वीडियो बनाओ, उस बेचारी की आंख निपटा दी। एक और शख्स ने कहा- पागल लड़की, पीछे तो देखो। 

38

बता दें कि अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन 18 साल की हैं। न्यासा का जन्म 20 अप्रैल, 2003 को मुंबई में हुआ था। न्यासा अपने पापा के बेहद करीब हैं। वैसे, न्यासा की खूबसूरती की तुलना कई बार उनकी मम्मी काजोल से की जाती है। न्यासा को कई बार उनके रंग की वजह से ट्रोल किया जा चुका है।

48

18 साल की न्यासा फिलहाल सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्‍छी स्विमर भी हैं। अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।

58

न्यासा को कई बार उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जाता है। इस पर एक इंटरव्यू में उनके पापा अजय देवगन ने कहा था कि पहले न्यासा को इन सब चीजों से बहुत ज्यादा फर्क पड़ता था, लेकिन अब वह इन्हें इग्नोर करना सीख गई है। 

68

अजय देवगन ने अपनी बेटी के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें गर्व है जिस तरह से उनकी बेटी खुद को स्टाइल करती है और एलिगेंस के साथ कैरी करती है। अजय ने जाहिर किया था कि जिस तरह से न्यासा की पर्सनैलिटी डेवलप हुई है, उसे देखकर उन्हें बहुत प्राउड फील होता है।

78

मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्‍यासा की मानें तो वे फिल्‍मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्‍ड फेमस शेफ बनें। काजोल ने कुछ टाइम पहले एक इंटरव्यू में कहा था- न्‍यासा इस समय बेकिंग में हाथ आजमा रही हैं और न्यासा को बेकिंग करना काफी पसंद भी है।

88

बता दें कि काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी। मुझे लगता है कि आपको कहीं न कहीं अपने बच्चों और अपनी परवरिश पर भरोसा रखना होगा कि आपके बच्चे जिंदगी की चुनौतियों को हैंडल कर लेंगे।

ये भी पढ़े- वो हाई प्रोफाइल पार्टीज जिनमें मचा बवाल, एक में तो खुद पर काबू नहीं रखा पाए थे शाहरुख खान, मारा था इसको

ये भी पढ़े- काजोल की बेटी न्यासा ने अपनी ही एक दोस्त को जड़ दिया तमाचा, सामने आ रही ये वजह

ये भी पढ़े- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप

ये भी पढ़े-  नाजों से पले शाहरुख के बेटे को खानी पड़ी मेस की रोटियां, NCB की कस्टडी में ऐसे गुजरे आर्यन के 72 घंटे

ये भी पढ़े- मेकअप ने बिगाड़ी ऐश्वर्या राय के चेहरे की रंगत, दिखने लगी झुर्रियां, बच्चन बहू ने पहन रखे थे अजीब से कपड़े

ये भी पढ़े- 10 Photos में देखें आर्यन खान की बिंदास जिंदगी, शर्टलेस होने से लेकर इन चीजों का शौक रखता है शाहरुख का बेटा

 

Recommended Stories