PHOTOS: शॉर्ट ड्रेस में दिखी काजोल की बेटी तो बिन मेकअप लुक में नजर आई 'सिंघम गर्ल', ये सेलेब्स भी हुए Spot

Published : Aug 28, 2021, 07:25 PM IST

मुंबई। काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी न्यासा (Nysa) शनिवार को सांताक्रुज स्थित जिम के बाहर शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान न्यासा ब्लैक हाफ पैंट और पर्पल टॉप में दिखीं। कैमरे को देखते ही न्यासा फटाफट वहां से निकल गईं। न्यासा ने अपने चेहरे लेमन ग्रीन कलर का मास्क लगा रखा था। बता दें कि न्यासा भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं। वहीं सिंघम में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agarwal) मुंबई एयरपोर्ट के बाहर बिन मेकअप लुक में नजर आईं। 

PREV
18
PHOTOS: शॉर्ट ड्रेस में दिखी काजोल की बेटी तो बिन मेकअप लुक में नजर आई 'सिंघम गर्ल', ये सेलेब्स भी हुए Spot

जिम से पिलाटे सेशन के बाद बाहर निकलतीं अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन। न्यासा को जिम से लेने उनकी मां काजोल खुद पहुंचीं थीं। 

28

काजल अग्रवाल एयरपोर्ट के बाहर विदाउट मेकअप दिखीं। इस दौरान काजल ने टॉप के साथ जींस का जैकेट कैरी किया था। इसके साथ ही उनके कंधे पर एक बैग टंगा हुआ था। काजल ने अपने लुक को चश्मे से कम्प्लीट किया था। 

38

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर शनिवार को बांद्रा स्थित जिम के बाहर शार्ट्स में स्पॉट हुई। इस दौरान जाह्नवी फौरन अपनी कार में बैठकर निकल गईं। बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म गुडलक जैरी में नजर आएंगी। 

48

श्वेता तिवारी शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान श्वेता ने जींस-शर्ट के ऊपर ब्लू कोट पहना था। बता दें कि श्वेता तिवारी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं। 

58

साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अनुप्रिया गोयनका शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। बता दें कि अनुप्रिया ने ढिशूम, टाइगर जिंदा है, पद्मावत और वॉर जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो वेब सीरिज आश्रम में भी नजर आ चुकी हैं।

68

मोनिका बेदी शनिवार को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मोनिका ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। बता दें कि मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ चुका है। वो कई साल जेल में बिता चुकी हैं।

78

जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर नजर आईं सोनाली बेन्द्रे। इस दौरान सोनाली ब्लू टॉप और जींस में स्पॉट हुईं। बता दें कि कुछ साल पहले ही सोनाली ने कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दी है।

88

बांद्रा में एक स्टूडियो के बाहर बुलेट चलाते दिखे कार्तिक आर्यन। कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म भूलभुलैया 2 में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी दिखेंगी।

Recommended Stories