पुदुचेरी में फ्रेंच पैरेंट्स के यहां जन्मी कल्कि केचलिन फ्रेंच सिटिजन हैं, लेकिन ज्यादातर उनका वक्त इंडिया में गुजरा है। मुंबई में आने के बाद कल्कि ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' का ऑडिशन दिया है। इस फिल्म के दौरान ही उनको और अनुराग को एक-दूसरे से प्यार हो गया और लिव-इन पार्टनर बन गए।