जब Kangana Ranaut के इन 9 विवादित बयानों से मचा बवाल, 2 मुख्यमंत्रियों तक को नहीं बख्शा

Published : Dec 02, 2021, 11:27 AM ISTUpdated : Dec 02, 2021, 12:13 PM IST

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने 'भीख में मिली आजादी' बयान दिया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। कंगना के बयानों को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को बैन करने की डिमांड की गई है।  हाल ही में वकील चरनजीत सिंह चंद्रपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि देश में लॉ एंड ऑर्डर के लिए कंगना की पोस्ट को सेंसर किया जाए। वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है जब कंगना की पोस्ट से विवाद हुआ है। वो पहले भी इस तरह के बयान दे चुकी हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बयान..

PREV
19
जब Kangana Ranaut के इन 9 विवादित बयानों से मचा बवाल, 2 मुख्यमंत्रियों तक को नहीं बख्शा

1- कश्मीर से की पश्चिम बंगाल की तुलना :  
पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद बंगाल में हिंसा भड़क गई थी। इस पर कंगना ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद इसकी तुलना कश्मीर से करते हुए लिखा था कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है। एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद विवाद काफी विवाद हुआ था। 

29

2- किसान आंदोलन में बैठे लोगों को बताया आतंकवादी :
कंगना रनोट ने किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कह दिया था। इससे जमकर बवाल हुआ था और बाद में कंगना रनोट के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 

39

3- मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं..
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने कंगना रनोट को नाचने वाली कहा था। इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था- ये जो मूर्ख है, क्या यह जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं। मैं इकलौती हूं, जिसने आइटम नंबर्स से इनकार किया। मैं राजपूत महिला हूं। मैं कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं।

49

4- पहले शांति अब क्रांति, समय है सिर काटने का : 
जनवरी, 2021 में वेब सीरीज 'तांड़व' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ कंगना ने यह पोस्ट की थी। हालांकि, उन्होंने इसे बाद में डिलीट कर दिया था। बाद में कंगना ने सफाई देते हुए कहा था- जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिये नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं कि इंसेक्ट्स या वर्म्ज़ केलिये पेस्टिसायड चाहिए होता है।

59

5- मुंबई की तुलना पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) से की : 
सितंबर, 2020 में बीएमसी ने कंगना रनोट के दफ्तर को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलवा दिया था। इस बात से नाराज होकर कंगना ने मुंबई की तुलना POK से कर दी थी। इस विवादित बयान के बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

69

6- फिल्म इंडस्ट्री देशद्रोहियों से भरी पड़ी है : 
2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी पाकिस्तान में जब परफॉर्म करने जाने वाली थीं तो कंगना ने यह बात कही थी। हालांकि, बाद में शबाना और जावेद अख्तर ने यह परफॉरमेंस कैंसिल कर दी थी। कंगना ने कहा था कि शबाना आजमी जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं। जब उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है तो इन्हें कराची में इवेंट करने की क्या जरूरत है। ये इंडस्ट्री देशद्रोहियों से भरी पड़ी है। 

79

7- टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बताया धोबी का कुत्ता : 
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने फरवरी में किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन किया था। किसान आंदोलन का विरोध कर रहीं कंगना ने रोहित के ट्वीट से नाराज होकर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को धोबी का कुत्ता तक कह डाला था।

89

8- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा : 
कंगना ने सितंबर, 2020 में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद शिवसेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बाद में कंगना का ऑफिस तोड़ दिया गया था, जिससे तिलमिलाई कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुलेआम चुनौती देते हुए ये बात कही थी।  

99

9- बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोगों को बताया ड्रग एडिक्ट :  
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल से चल रही जांच के बाद कंगना रनोट ने 99 प्रतिशत बॉलीवुड इंडस्ट्री को ड्रग एडिक्ट बताया था। इसी बीच एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल से भी ड्रग टेस्ट करवाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast

Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी

Read more Photos on

Recommended Stories