मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने 'भीख में मिली आजादी' बयान दिया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। कंगना के बयानों को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को बैन करने की डिमांड की गई है। हाल ही में वकील चरनजीत सिंह चंद्रपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि देश में लॉ एंड ऑर्डर के लिए कंगना की पोस्ट को सेंसर किया जाए। वैसे, ये कोई पहली बार नहीं है जब कंगना की पोस्ट से विवाद हुआ है। वो पहले भी इस तरह के बयान दे चुकी हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही बयान..