मुंबई। यामी गौतम (Yami Gautam) 4 जून को शादी के बंधन में बंध गईं। यामी ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। शादी के बाद यामी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी यामी को बधाइयां दे रहे हैं। इसी सिलसिले में फिल्म 'छपाक' के एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी यामी के एक ब्राइडल लुक पर उन्हें राधे मां कह दिया। विक्रांत का यह कमेंट कंगना (Kangana Ranaut) को बिल्कुल भी ठीक नहीं लगा और कंगना भड़क गईं। कंगना ने इस कमेंट पर विक्रांत को करारा जवाब दिया है।