दुल्हन बनी यामी को छपाक के एक्टर ने कह दिया राधे मां, भड़की कंगना बोलीं- कहां से आया ये कॉकरोच लाओ मेरी चप्पल

मुंबई। यामी गौतम (Yami Gautam) 4 जून को शादी के बंधन में बंध गईं। यामी ने फ‍िल्‍म 'उरी: द सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक के डायरेक्टर आदित्‍य धर से शादी की है। शादी के बाद यामी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी यामी को बधाइयां दे रहे हैं। इसी सिलसिले में फिल्म 'छपाक' के एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी यामी के एक ब्राइडल लुक पर उन्हें राधे मां कह दिया। विक्रांत का यह कमेंट कंगना (Kangana Ranaut) को बिल्कुल भी ठीक नहीं लगा और कंगना भड़क गईं। कंगना ने इस कमेंट पर विक्रांत को करारा जवाब दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 9:35 AM IST
19
दुल्हन बनी यामी को छपाक के एक्टर ने कह दिया राधे मां, भड़की कंगना बोलीं- कहां से आया ये कॉकरोच लाओ मेरी चप्पल

दरअसल, विक्रांत मैसी ने यामी गौतम की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- शुद्ध और पव‍ित्र बिल्कुल राधे मां की तरह। इसपर कंगना नाराज हो गईं। कंगना ने मैसी को जवाब देते हुए लिखा- कहां से निकला ये कॉकरोच...लाओ मेरी चप्पल। 
 

29

बता दें कि खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां कई बार विवादों में फंस चुकी हैं। राधे मां हमेशा दुल्हन की तरह सज-धजकर नजर आती हैं। यही वजह है कि जब यामी ने लाल जोड़े में अपना ब्राइडल लुक शेयर किया तो विक्रांत ने उन्हें राधे मां कह दिया। 

39

इससे पहले कंगना ने यामी गौतम के ब्राइडल लुक की तारीफ करते हुए कहा था- हिमाचली दुल्हन सबसे गॉर्ज‍ियस होती हैं, देवी की तरह दिखती हैं। वहीं आयुष्मान खुराना के कमेंट पर भी कंगना ने जवाब दिया था।  

49

आयुष्मान खुराना ने लिखा था- पूरी जय माता दी वाली फीलिंग आ रही है...आप दोनों ज्वाला जी गए थे क्या? इस पर कंगना ने लिखा- रील सेल‍िब्रिटी की अब तक की सबसे रियल फोटो। तुम बहुत खूबसूरत हो। बधाई और तुम दोनों को ढेर सारा प्यार। 

59

बता दें कि यामी की शादी बेहद सीक्रेट रही। जैसे ही यामी ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की फैन्स चौंक गए। वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें शादी की बधाई दी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में यामी की शादी बेहद सिम्पल तरीके से हुई।

69

शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 18 लोग शामिल हुए, जिसमें लड़के वालों की तरफ से 5 लोग ही थे। यामी की शादी की कुछ इनसाइड फोटोज अब सामने आई हैं। यामी ने शादी में डार्क लाल रंग की साड़ी पहनी थी। साथ में बड़ा सा मांग टीका, नथ और हैवी नेकलेस कैरी कर रखा था। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

79

शादी के बाद यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है। इन फोटोज में वे हाथों में मेहंदी लगाए बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ऑरेज का सलवार सूट पहन रखा है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- और डियर, चिंता क्यों, जो आपके लिए है वो हमेशा आपको ढूंढ लेगा।

89

वहीं, दूल्हा बने आदित्य ने सफेद शेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने डार्क लाल रंग की बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा कैरी कर रखा था। यामी-आदित्य की फोटो पर द‍ीया म‍िर्जा, जैकलीन फर्नाडिज, नेहा धूपिया, भूम‍ि पेडनेकर जैसे कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।

99

बता दें कि उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी गौतम ने रॉ एजेंट का रोल प्ले किया था। इसी फ‍िल्‍म की शूटिंग के दौरान यामी गौतम और आदित्‍य धर के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। पहले दोनों दोस्‍त बने और फ‍िर धीरे-धीरे करीब आए। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप की बात कभी सामने नहीं आने दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos