सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहीं ये 10 फ़िल्में, 7 साउथ की, लेकिन 1150 करोड़ कमाने वाली 'RRR' लिस्ट में नही

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई इंडियन फ़िल्में रिलीज हुईं और इनमें से ज्यादातर धराशायी हुईं। लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी भी आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर छप्पर  फाड़ कमाई कर गईं और सैकड़ों प्रतिशत का प्रॉफिट दिया। खास बात यह है कि इस मामले में साउथ इंडियन सिनेमना ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है। साउथ की एक फिल्म तो ऐसी है, जिसने लागत के मुकाबले  2418 % से भी ज्यादा का प्रॉफिट देकर सबको को हैरान कर दिया। नीचे स्लाइड्स में जानिए साल की टॉप 10 मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों के बारे में...

Gagan Gurjar | / Updated: Dec 17 2022, 07:30 AM IST
110
सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहीं ये 10 फ़िल्में, 7 साउथ की, लेकिन 1150 करोड़ कमाने वाली 'RRR' लिस्ट में नही

सबसे ज्यादा प्रॉफिट जिस फिल्म ने कमाया, वह है 'कांतारा'। कन्नड़ सिनेमा की इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने निर्देशित किया और वही इसमें लीड रोल में थे। लगभग 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 403 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था। फिल्म की लागत निकाल दी जाए तो इसका प्रॉफिट लगभग 387 करोड़ रुपए हुआ, जो कि लगभग 2418 फीसदी होता है।

210

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने वर्ल्डवाइड लगभग 341 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि इसकी लागत लगभग 20 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस हिसाब से अनुपम खेर स्टारर  इस फिल्म का प्रॉफिट लगभग 321 करोड़ रुपए हुआ, जो कि बजट के मुकाबले लगभग 1605 प्रतिशत हुआ।

310

यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1250 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि इस फिल्म की लागत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस हिसाब से प्रशांत नील निर्देशित इस कन्नड़ फिल्म का प्रॉफिट तकरीबन 1150 करोड़ रुपए या प्रतिशत में कहें तो 1150 फीसदी रहा।
 

410

तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 103 करोड़ रुपए यानी लगभग 686 फीसदी का प्रॉफिट का प्रॉफिट दिया।चंदू मोंदेंति के निर्देशन वाली और निखिल सिद्धार्थ स्टारर इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर इसने लगभग 118 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

510

कन्नड़ फिल्म '777 चार्ली' सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों से एक है। रक्षित शेट्टी स्टारर इस फिल्म का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ था और वर्ल्डवाइड इसने तकरीबन 108 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे। यानी किरणराज के. निर्देशित यह फिल्म लगभग 93 करोड़ रुपए, मतलब 620 फीसदी के प्रॉफिट में रही थी।

610

अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' ने लगभग 222 करोड़ रुपए का प्रॉफिट उठाया। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए में हुआ, जबकि वर्ल्डवाइड इसने ग्रॉस लगभग 272 करोड़ रुपए कमाए थे। बजट के हिसाब से इसका प्रॉफिट लगभग 444 फीसदी रहा।

710

मिल फिल्म 'डॉन' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 356 प्रतिशत का प्रॉफिट दिया। सिबी चक्रवर्ती के निर्देशन वाली और शिवकार्तिकेयन स्टारर इस फिल्म का निर्माण लगभग 25 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 114 करोड़ रुपए कमाए । यानी कि फिल्म का प्रॉफिट लगभग 89 करोड़ रुपए था।

810

कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'विक्रम' प्रॉफिट के मामले में काफी आगे रही। फिल्म का निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि वर्ल्डवाइड इसने तकरीबन 446 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे। फिल्म लगभग 326 करोड़ रुपए यानी लगभग 271 फीसदी के प्रॉफिट में रही थी।

910

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' ने वर्ल्डवाइड लगभग 266 करोड़ रुपए कमाए थे। अनीस बज्मी के निर्देशन वाली इस फिल्म की लागत लगभग 80 करोड़ रुपए थी। अगर इसे निकाल दिया जाए तो फिल्म का प्रॉफिट लगभग 186 करोड़ रुपए या प्रतिशत में कहें तो 232 प्रतिशत से ज्यादा हुआ।

1010

तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' ने वर्ल्डवाइड लगभग 96 करोड़ रुपए कमाए थे। हनु राघवापुड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए में हुआ था। दुलकर सलमान स्टारर यह फिल्म 66 करोड़ रुपए के प्रॉफिट में रही थी। यह लागत के मुकाबले 220 फीसदी है।

और पढ़ें...

'तारक मेहता...' के अय्यर का कबूलनामा, बोले- पचाना मुश्किल कि मैं इतनी खूबसूरत लड़की का पति बना हूं

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से होगी प्रिया सूद की छुट्टी, जानिए आखिर क्यों दिशा परमार छोड़ेंगी शो?

Govinda Naam Mera Review: मजेदार है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए दर्शकों ने देखने के बाद क्या कहा?

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos