मुंबई। बॉलीवुड के पहले शो मैन कहे जाने वाले एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर (Raj Kapoor) की आज (2 जून) डेथ एनिवर्सरी है। दरअसल, एक सेरेमनी में उन्हें सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था, इसी दौरान उन्हें दमे का दौरा पड़ा और वो गिर गए। करीब एक माह तक तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 2 जून 1988 को 63 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। राज कपूर ने अपने करियर में ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’,’चोरी-चोरी’,’जिस देश में गंगा बहती है’, ‘जागते रहो’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी कई यादगार फिल्में दीं। वैसे कपूर्स की बात करें तो यह फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना और बड़ा खानदान है। आइए जानते हैं कपूर खानदान के फैमिली ट्री के बारे में।