करन जौहर का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वैनिटी वैन की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जब वैनिटी मुंबई में घर के मुकाबले बड़ी हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आपकी जगह आपकी तरह ही वाइब्रेंट है। और वैसे भी मैं आपके पास मौजूद हर चीज का अंध प्रशंसक हूं।" एक यूजर ने लिखा है, "इंटीरियर बिल्कुल आपके जैसा खूबसूरत है।"