वरुण की शादी में कुछ इस तरह पहुंचे करन जौहर तो उड़ा मजाक, एक बोला- बैंड वालों की कमी पूरी हो गई

Published : Jan 24, 2021, 05:50 PM IST

मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) रविवार 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों अलीबाग के शानदार रिजॉर्ट 'द मेंशन हाउस' में 7 फेरे लेने वाले हैं। वरुण-नताशा की शादी में शामिल होने के लिए करन जौहर भी अलीबाग पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने के लिए करन जौहर ने गेटवे ऑफ इंडिया से क्रूज की सवारी की। इस दौरान करन जौहर ब्लैक, यलो, गोल्डन और व्हाइट कलर की अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आए। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर ब्लैक मास्क और गॉगल्स पहने थे। करन जौहर का ये लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।   

PREV
19
वरुण की शादी में कुछ इस तरह पहुंचे करन जौहर तो उड़ा मजाक, एक बोला- बैंड वालों की कमी पूरी हो गई

एक शख्स ने लिखा- इन्होंने तो बैंडवालों की कमी पूरी कर दी। वहीं एक और शख्स ने कहा- ढोलक वाला आ गया है। एक और शख्स ने पूछा- माल कौन ला रहा है?

29

एक और शख्स ने कहा- वरुण की शादी में ये डांस करने वाला है। ओ पता नहीं जी कौन-सा नशा करता है, इस गाने पर डांस होगा। बता दें कि करन जौहर ने अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की शादी में भी जमकर डांस किया था। 

39

शादी करवाने के लिए पंडित जी भी रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शाम तक वरुण-नताशा फेरे लेंगे। इससे पहले शनिवार को वरुण-नताशा की मेहंदी, संगीत और दूसरी रस्में हो चुकी हैं। वरुण-नताशा की मेहंदी सेरेमनी के लिए मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा पहुंची थीं। 

49

इससे पहले अलीबाग के रिजॉर्ट 'द मेंशन हाउस' में चल रही शादी की रस्मों के बीच वरुण धवन की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटो में वरुण अपने डायरेक्टर भाई रोहित धवन के अलावा करीबी दोस्तों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली और अन्य के साथ नजर आए थे। 

59

रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। वरुण के परिवार की तरफ से नताशा के लिए दुल्हन का जोड़ा और बाकी जरूरी चीजें भी भेजी जाएंगी। वरुण और नताशा की शादी के लिए 'द मेंशन हाउस' को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

69

शादी में अमिताभ बच्चन, पहलाज निहलानी, गोविंदा और अनिल कपूर की फैमिली को इनवाइट नहीं किया गया है। लेकिन, शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। इस पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों और अन्य लोगों को भी इनवाइट किया जाएगा।

79

रिजॉर्ट के बाहर सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया, 25 कमरे और अन्य कई लक्जरी और आधुनिक सुविधाएं भी हैं।
 

89

शादी के बाद वरुण-नताशा हनीमून के लिए तुर्की जाएंगे। तुर्की दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है। खबरों के अनुसार, वरुण-नताशा पहले इस्तांबुल पहुचेंगे, यहां वे फेमस सिरगान पैलेस में ठहरेंगे। 

99

वरुण धवन की शादी में शामिल होने के लिए क्रूज से रवाना होते करन जौहर।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories