मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) इसी साल फरवरी, 2021 में दूसरी बार मां बनी हैं। करीना का छोटा बेटा अब 3 महीने का हो चुका है, लेकिन अब तक बेबो ने उसका नाम नहीं बताया है। करीना कपूर ने अक्टूबर, 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद करीना पहली बार मां बनीं और उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया था। बता दें कि सैफ और करीना फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। ये फिल्म तो खास नहीं चली, लेकिन सैफीना की मोहब्बत की शुरुआत हो चुकी थी।