41 साल की करीना कपूर बेड पर पति सैफ के अलावा चाहती हैं ये 2 चीजें, खुद खोला था बेडरूम सीक्रेट

Published : Sep 09, 2021, 05:25 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 09:06 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है। रील लाइफ में तो नहीं, लेकिन रियल लाइफ में ये जोड़ी रोमांस का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इनकी शादी को करीब 9 साल पूरे होने वाले हैं और कपल दो बच्चों (तैमूर और जेह) के पेरेंट्स हैं। कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने अपनी रोमांटिक लाइफ पर बात करते हुए बेडरूम सीक्रेट का खुलासा किया था। बेडरूम में करीना इन 3 चीजों के बिना नहीं रह सकतीं..

PREV
19
41 साल की करीना कपूर बेड पर पति सैफ के अलावा चाहती हैं ये 2 चीजें, खुद खोला था बेडरूम सीक्रेट

दरअसल, अप्रैल 2021 में कुकिंग शो Star VS Food के दौरान करीना कपूर ने अपने बेडरूम सीक्रेट खोले थे। करीना ने बताया था कि सोने के लिए जब वो बेड पर जाती हैं तो बिस्तर पर उन्हें तीन चीजें चाहिए होती हैं। ये तीन चीजें हैं वाइन की बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान। 

29

शो के दौरान करीना का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े। करीना ने कहा कि मुझे लगता है इससे बेहतर जवाब कुछ नहीं हो सकता। मुझे इसके लिए ईनाम मिलना चाहिए। करीना के इस बेबाकी भरे अंदाज की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हुई थी।

39

वहीं, कुछ महीने पहले सैफ पत्नी करीना के साथ एक चैट शो में गए थे। यहां उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की थीं। करीना ने सैफ से पूछा था- ऐसी कौन-सी चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में करनी चाहिए। कुछ ऐसा जो उनकी मैरिड लाइफ में स्पार्क को बनाए रखे?

49

इस पर सैफ ने जवाब देते हुए कहा था- रोल प्ले। ये सुनते ही करीना शरमा गईं और उन्होंने कहा था- रियली, हमने इस शो पर लगभग हर सब्जेक्ट पर बात की है, इसलिए ये भी ठीक है। सैफ ने आगे कहा था- अगर आप अपने जीवन में कुछ नया करते रहते हैं, तो एक ताजगी बनी रहती है। ताकि जब आप दिन के आखिर में मिले तो कुछ अलग हो।

59

सैफ के मुताबिक, लगातार एक ही जैसे काम करने से मैरिड लाइफ बोरिंग हो जाती है। साथ ही मुझे लगता है कि किसी एक पर शादी के बाद स्पार्क बनाए रखने का प्रेशर नहीं होना चाहिए। आप हमेशा अपने आकर्षण को बनाए नहीं रख सकते हैं।

69

करीना ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि जब वो सैफ से पहली बार मिलीं तो उनके मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल मैं हूं ना की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना बजता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल उसी तरह। 

79

बता दें कि सैफ-करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2012 में शादी करने का फैसला किया था।
 

89

करीना कपूर उम्र में सैफ अली खान से 12 साल छोटी हैं। वहीं, सैफ की पहली पत्नी अमृता एक्टर से उम्र में 12 साल बड़ी थीं। सैफ ने अमृता से परिवार को बिना बताए चोरी-छुपे शादी की थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स बने थे।

99

एक इंटरव्यू में पति-पत्नी के बीच झगड़े को लेकर करीना ने खुलासा करते हुए कहा था कि सैफ के साथ उनका जब भी झगड़ा होता है तो वो ही सॉरी बोलते हैं। उन्हें लगता है कि पुरुषों को हमेशा बोलना चाहिए क्योंकि ज्यादातर गलतियां वही करते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories