इस पूरे इंटरव्यू को फिल्म में भी दिखाया गया है, जिसमें वह हिस्सा भी शामिल है जहां उन्होंने अपने कोडनेम (शेरशाह) को पाकिस्तानी सैनिकों के इंटरसेप्ट किए जाने और उनकी धमकियों पर उनके सैनिकों की प्रतिक्रिया के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि पाकिस्तानी सोल्जर ने कहा था, कि ओ शेरशाह तु आ गाया, इसके बाद मेरे लड़कों में और ज्यादा जोश आ गए थे।