Vikram Batra ने प्यार को लेकर कही थी ऐसी बात, जो आज तक उनकी गर्लफ्रेंड करती है याद
- FB
- TW
- Linkdin
विक्रम बत्रा पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश से एमए की पढ़ाई कर रहे थे। जब पहली बार उन्हें उनका प्यार मिला। शुरुआत फ्रेंडशिप से हुई। लेकिन बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई। आगे चलकर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
विक्रम बत्रा ने अपने परिवार में कह दिया था कि वे शादी के लिए कोई और लड़की नहीं देखेंगे। वे अपनी गर्लफ्रेंड से ही शादी करेंगे। परिवार भी विक्रम की बातों से सहमत था। विक्रम बत्रा के भाई जीएल बत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब विक्रम बत्रा वापस घर आते तो दोनों की शादी करने का फैसला किया गया था।
लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। कारगिल का युद्ध शुरू हो गया। उस वक्त कैप्टन विक्रम बत्रा 25 साल के थे। वे कारगिल युद्ध में शहीद हो गए। इधर माता-पिता उनकी शादी की तैयारी कर रहे थे। विक्रम बत्रा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ घर आया। उनकी गर्लफ्रेंड उनकी शहादत के बाद अंतिम विदाई देने के लिए पालमपुर आईं। उन्होंने कहा था कि अब वे किसी से भी शादी नहीं करेंगी। उस वक्त उनकी उम्र 22 साल की थी। उन्होंने पूरी जिंदगी अकेले गुजारने का फैसला किया।
कैप्टर विक्रम बत्रा के भाई जीएल बत्रा दोनों के प्यार के बताते हैं कि आज की दुनिया में वैसा प्यार नहीं दिखता है। उस लड़की ने आज तक शादी नहीं की। विक्रम के पिता कहते हैं कि वह लड़की अपनी पूरी जिंदगी विक्रम बत्रा की याद में गुजार रही है।
विक्रम के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की। लेकिन वे अपने फैसले पर अड़ी रहीं। उन्होंने विक्रम के परिवार से कहा कि वह किसी और से शादी नहीं कर सकती, क्योंकि उसकी पूरी जिंदगी अब विक्रम की यादों के साथ है।
हाल ही में विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म शेरशाह के बाद विक्रम की गर्लफ्रेंड का नाम सामने आया। उनका नाम डिंपल चीमा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि विक्रम हमेशा कहता था कि तुम जिसे प्यार करती हो, उसे हासिल करने की कोशिश करो। वरना लोग तुम्हें उससे प्यार करने को कहेंगे, जो तुम्हें मिलेगा।
डिंपल ने द क्विंट के दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब लोग तुम्हारी (विक्रम बत्रा) की बहादुरी के किस्सों के बारे में बात करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है लेकिन दिल के किसी कोने में एक रंज जरूर है कि काश तुम कहीं अपनी बहादुरी की ये कहानियां सुन रहे होते। कारगिल युद्ध को खत्म हुए 22 साल बीत चुके हैं। लेकिन विक्रम की याद में उनकी गर्लफ्रेंड आज भी अपनी जिंदगी गुजार रही है।
ये भी पढ़ें..
मां ने सोचा, कैमरे की वजह से दिखी चमक, नया कैमरा खरीदा, फिर से फोटो ली तो तस्वीर देख फूल गए हाथ पैर
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर