9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर
- FB
- TW
- Linkdin
मिरर की एक रिपोर्ट में एक चश्मदीद ने बताया है कि वहां पर हादसे के वक्त अजीब सी गंध आ रही थी। जैसे ही वहां टावर्स में आग लगी। पूरे वातावरण में एक अजीब सी गंध भर गई।
एक चश्मदीद पीटर मेसियन के मुताबिक, जले हुए प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, जले हुए कागज, लकड़ी, स्टील और कंक्रीट की गंधी चारों तरफ फैल गई थी। अटैक के बाद हवा में इतना ज्यादा प्रदूषण था कि कई लोगों को बाद में सांस की दिक्कत हो गई।
जॉन मोरमांडो उन 15 पुरुषों में से एक हैं, जिन्हें कैंसर की दिक्कत हुई। वो भी ब्रेस्ट कैंसर। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर दुर्लभ ही है। उन्होंने गार्जियन से कहा, हम 9/11 के ठीक एक हफ्ते बाद काम पर वापस चले गए। वहां देखा तो टावर अभी भी जल रहे थे और बाकी सब कुछ हमारे चारों ओर टूट गया था। हमें बताया गया था कि हवा ठीक थी और हमें काम पर वापस जाने की जरूरत थी। लेकिन हमसे झूठ बोला गया था। हवा में अब भी गंध थी।
11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क अटैक में कई फुटेज में कागज की बारिश जैसा देखना को मिला। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कई ऑफिस थे। इसलिए हमले के बाद उनके पेपर्स की बारिश हो रही थी।
रॉबर्ट सीगल नाम के एक पत्रकार ने गिल एविटल नाम के एक व्यक्ति को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। हमले के बारे में सुनने के बाद गिल ने माना कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने सोचा अगर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया होता तो क्या होता।
ITV डॉक्युमेंट्री में हादसे के वक्त कुछ लोगों को बिल्डिंग से कूदते हुए दिखाया गया है। हादसे के बाद करीब 200 लोग कूदे। एक डॉक्टर ने बताया कि उस वक्त लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। वे जान बचाने के लिए कूद रहे थे।
ये भी पढ़ें...