- Home
- Viral
- 3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात
3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात
- FB
- TW
- Linkdin
मामला ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का है। यहां 3 साल का अज एलफलाक अचानक घर से गायब हो गया। मां-पिता ने पहले आस पड़ोस में खोजा, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिला। फिर मजबूरी में पुलिस के पास गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने भी तुरन्त ही कार्रवाई शुरू कर दी।
हेलीकॉप्टर के जरिए बच्चे की खोज
पहले तो पुलिस ने घर के आस-पास की मार्केट में खोजबीन की। स्कूल और दोस्तों से पूछताछ की। लेकिन बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला। आखिर में पुलिस ने हार कर हेलीकॉप्टर के जरिए आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाने का फैसला किया। इसके बाद पुलिस ने हेलीकॉप्टर के मदद से बच्चे को खोजना शुरू किया।
नाले के पास बैठा मिला बच्चा
कई घटों तक जंगल के ऊपर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। आखिर में हेलीकॉप्टर से कैमरे के जरिए एक छोटा से विजुअल दिखा। एक छोटा सा बच्चा नाले के पास दिखा। बहुत ही धुंधली तस्वीर थी, इसलिए हेलीकॉप्टर को और पास लाने का फैसला किया गया। पास आने पर तस्वीर साफ हो गई। ये कोई और नहीं बल्कि वही बच्चा था जिसकी 3 दिनों से खोज हो रही थी।
तस्वीर में दिखा कि बच्चा सिर्फ नाले के पास बैठा नहीं है, बल्कि नाले से पानी पी रहा है। 3 सितंबर को गायब हुआ बच्चा 6 सितंबर को मिला। ये बच्चे के घर से 500 मीटर की ही दूरी पर जगह थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी कि बच्चा इस स्थिति में यहां हो सकता है। उसे जिंदा रहने के लिए गंदा पानी पीते हुए देखा गया।
जब मां को इस बात की खबर लगी तो वह तेज से रोने लगी और जमीन पर गिर गई। लड़के के पिता, एंथोनी ने कहा कि उसे ढूंढ़कर पुलिसवालों ने मुझे जिंदगी के सबसे बड़े दर्द से बचा लिया।
पैरों में चींटियों ने काटा था, चोट के निशान
स्पेशल ऑपरेशंस टीम पैरामेडिक गेरी पाइके ने बताया कि जब हम बच्चे के पास पहुंचे तो बहुत डरा हुआ घायल हालत में था। उसके पैरों पर कई चींटियों ने काटा था। कई जगहों पर घाव के निशान थे। फिलहाल परिवार से मिलने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहा था।
हालांकि कुछ देर बाद वह सो गया। लेकिन जब उसकी नींद खुली तो वह सिर्फ खाना ही मांग रहा था। फिर उसे पिज्जा के कुछ पीस दिए गए। अब इस बात की जांच चल रही है कि बच्चे के साथ क्या हुआ था। उसे ऑस्ट्रेलिया का सबसे स्ट्रांग बच्चा कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई
4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा