Published : Oct 20, 2021, 06:50 PM ISTUpdated : Oct 20, 2021, 07:38 PM IST
मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) का छोटा बेटा जेह (जहांगीर) एक्सप्रेशन देने के मामले में तैमूर (Taimur) से भी आगे निकल गया है। बुधवार को जेह (Jeh) अपनी बड़ी बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) के घर पहुंचे। इस दौरान जेह मां करीना के बजाय नैनी की गोद में दिखे। जेह जब कार में बैठे थे, तभी मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान जेह कार के भीतर से ही कैमरों को घूरते नजर आए। जेह भी अब अपने बड़े भाई तैमूर की तरह ही एक्सप्रेशन देने लगे हैं।
जेह की एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर जैसे ही कार के पास पहुंचे, जेह कार के अंदर से ही उन्हें घूरने लगे। बता दें कि जेह अभी सिर्फ 8 महीने के हुए हैं।
29
जेह (जहांगीर) का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ है। करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में जेह का असली नाम बताया था। इससे पहले उनके नाम को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।
39
बाहर मीडिया का शोर सुनकर जेह बार-बार गर्दन टेढ़ी कर कार के बाहर झांकते नजर आए। इस दौरान वो नैनी की गोद में बैठे मचलते दिखे।
49
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान बुधवार को रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान रानी जहां रंग-बिरंगी ड्रेस में नजर आईं वहीं सैफ अली खान ब्लैक ड्रेस में स्पॉट हुए।
59
सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में अपने एलबम 'ऐसे ना छोड़ो' की लॉन्चिंग पर साथ नजर आए। इस दौरान दोनों टी-सीरिज के ऑफिस पहुंचे। गाने के कंपोजर मनन भारद्वाज हैं, जबकि लिरिक्स रश्मि विराग के हैं।
69
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर बुधवार को बांद्रा स्थित एक सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान यूलिया फ्रॉक नुमा ड्रेस पहने खुले बालों में दिखीं। यूलिया ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था।
79
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ बुधवार को रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' के सेट पर पहुंचे। इस दौरान सिद्धांत जहां ग्रीन कलर के सूट में नजर आए, वहीं शरवारी पिंक कलर की ड्रेस में पोज देती दिखीं।
89
शरद केलकर बुधवार को पत्नी कीर्ति गायकवाड़ और बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान कीर्ति जहां ब्लैक ड्रेस में दिखीं तो वहीं शरद ने ब्लैक टीशर्ट और व्हाइट पैंट कैरी की थी।
99
करीना कपूर बुधवार सुबह अपने अपार्टमेंट के बाहर चाय का मग थामे नजर आईं। इस दौरान करीना टॉप के साथ टाइट जीन्स में दिखीं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल लगा रखा था।