कोंकणा सेन शर्मा :
कोंकणा ने 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की। शादी के अगले साल ही 2011 में वो एक बेटे की मां बनीं। प्रेग्नेंसी के दौरान कोंकणा ने एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वो साफतौर पर बेहद मोटी नजर आ रही हैं। हालांकि डिलिवरी के कुछ महीनों बाद ही कोंकणा पहले की तरह फिट हो गईं। बेटे के जन्म के बाद कोंकणा ने एक थी डायन, तलवार, अकीरा और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में काम किया है।