बिन मेकअप भी Kareena से ज्यादा खूबसूरत और जवान दिखीं Karishma Kapoor, लोगों से मिल रहे ऐसे कमेंट्स

मुंबई। कपूर खानदान की दो बेटियां करिश्मा (Karishma Kapoor) और करीना (Kareena Kapoor) की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है। 90 के दशक में जहां लोग करिश्मा कपूर की खूबसूरती के दीवाने थे तो वहीं आज के दौर में करीना कपूर टॉप पर हैं। वैसे, करिश्मा कपूर भले ही अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं। करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बिन मेकअप भी अपनी छोटी बहन करीना कपूर से कहीं ज्यादा खूबसूरत और जवान दिख रही हैं। करिश्मा को देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स.. 

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2021 1:11 PM IST / Updated: Nov 14 2021, 08:44 PM IST
111
बिन मेकअप भी Kareena से ज्यादा खूबसूरत और जवान दिखीं Karishma Kapoor, लोगों से मिल रहे ऐसे कमेंट्स

करिश्मा कपूर ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो ब्लैक कलर के टॉप और पैंट में अपने घर की बालकनी में खड़ी दिख रही हैं। इस दौरान करिश्मा कपूर खुले बालों में अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। करिश्मा का ये अंदाज देख लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। 

211

महीप कपूर और रिया कपूर ने जहां करिश्मा की तारीफ में कमेंट किया, वहीं उनके दूसरे फैंस भी जमकर तारीफ करते नजर आए। एक शख्स ने लिखा- ले गई, ले गई दिल ले गई ले गई..। वहीं एक और शख्स ने कहा- ओल्ड इज गोल्ड

311

किसी ने करिश्मा के लुक को गॉर्जियस बताया तो कोई स्टनिंग बताकर तारीफ कर रहा है। एक शख्स ने कहा- करिश्मा आप बहुत सेक्सी लग रही हैं। मैं आपको बिकिनी में देखना चाहता हूं। वहीं एक बोला- आप बचपन से ही मेरी स्टाइल ऑइकन हैं। आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं। 

411

बता दें कि रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी दोनों बेटियों के बारे में बात की थी। इंटरव्यू में रणधीर से पूछा गया कि करीना और करिश्मा में से बेहतर स्टूडेंट कौन था? इसके जवाब में उन्होंने बड़ी बेटी करिश्मा का ही नाम लिया था।

511

वहीं जब रणधीर से पूछा गया कि दोनों में से ज्यादा शरारती कौन था तो उन्होंने कहा- दोनों। वो बड़ी होने के साथ- साथ शांत हो गईं। सब बच्चे शरारती होते हैं। बस हंसते खेलते बच्चे बड़े हो जाएं तो रब की मेहर है। वहीं रणधीर से जब पूछा गया कि उन्हें ज्यादा पसंद कौन करता है तो उन्होंने करिश्मा का ही नाम लिया। 

611

बता दें कि करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म तो हिट नहीं रही, लेकिन करिश्मा की खूबसूरती और उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी।

711

बाद में करिश्मा कपूर को पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी थे। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

811

इसके बाद करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

911

वहीं करीना कपूर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन थे। हालांकि यह फिल्म तो खास नहीं चली लेकिन करीना कपूर के काम की तारीफ हुई। 

1011

इसके बाद करीना कपूर ने 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बाद में करीन ने ऐतराज, हलचल, ओमकारा, जब वी मेट, गोलमाल रिटर्न्स, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान और वीरे दि वेडिंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 
 

1111

करीना कपूर ने खुद से 10 साल बड़े एक्टर सैफ अली खान से 2012 में शादी की। करीना की जहां ये पहली शादी है, वहीं सैफ की दूसरी। पहली पत्नी अमृता सिंह से सैफ के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं। वहीं करीना से भी उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। 

ये भी पढ़ें -

इस एक्ट्रेस के आगे Abhishek Bachchan को पत्नी Aishwarya Rai भी लगती हैं फीकी, खूबसूरती पर कही थी ये बात

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos