Malaika Arora ने खुले बाल और गाउन में दिखाया हॉट अंदाज, फोटो देख लोग Arjun Kapoor को लेकर कर रहे ऐसे कमेंट्स

Published : Nov 14, 2021, 02:30 PM IST

मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) शनिवार रात को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका खुले बाल और रेड कलर की ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं। मलाइका के राइट हैंड में एक ब्रेसलेट था और दूसरे हाथ में उन्होंने मास्क ले रखा था। मलाइका की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनके लुक और खूबसूरती की तारीफ करता दिखा तो किसी ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को लेकर मलाइका पर तंज कसे। मलाइका को देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स..

PREV
17
Malaika Arora ने खुले बाल और गाउन में दिखाया हॉट अंदाज, फोटो देख लोग Arjun Kapoor को लेकर कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कपड़े ही क्यों पहनती हो, वहीं एक और शख्स ने कहा- आज अर्जुन कपूर बहुत खुश होगा। एक शख्स ने तो मलाइका को धोखेबाज औरत तक कह दिया। 

27

हालांकि कुछ लोगों ने मलाइका की तारीफ भी की। एक शख्स ने कहा- उम्र देखी जाए तो मलाइका की बॉडी अच्छी और मेंटेन है। एक बोला- ये रिवर्स एजिंग का कमाल है। 

37

बता दें कि मलाइका ने मई, 2017 में पति अरबाज खान को तलाक दे दिया था। उसके बाद उनका अफेयर अर्जुन कपूर से हुआ। मलाइका-अर्जुन के साथ अक्सर पार्टी और इवेंट्स में नजर आती हैं।

47

बता दें कि मलाइका ने 5 साल तक अरबाज खान को डेट करने के बाद उनसे शादी की थी। शादी के 19 साल बाद मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का फैसला किया और दोनों का मई, 2017 में तलाक हो गया था। 

57

अरबाज खान को तलाक देने के बाद से ही मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर कई बार पार्टीज और इवेंट्स में साथ देखा जा चुका है। कोरोना लॉकडाउन के समय तो अर्जुन कपूर मलाइका के घर पर ही रुके थे। 

67

अर्जुन और मलाइका ने 3 साल पहले अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। तब दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामे हुए एक फोटो भी शेयर की थी। उस दिन अर्जुन कपूर का बर्थडे था। अर्जुन और मलाइका भले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल स्वीकार कर चुके हों, लेकिन फैन्स अब इन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। 

77

अपनी अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था, हर कोई दोबारा प्यार में पड़ना चाहता है, एक रिश्ते में आना चाहता है। कोई भी अपनी पूरी जिंदगी अकेले और सिंगल नहीं रहना चाहता है। भले ही मेरे आसपास के लोगों ने ऐसा-वैसा कहा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने यह चुनाव सोच-समझकर किया है।
 

ये भी पढ़ें -

इस एक्ट्रेस के आगे Abhishek Bachchan को पत्नी Aishwarya Rai भी लगती हैं फीकी, खूबसूरती पर कही थी ये बात

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Read more Photos on

Recommended Stories