अनन्या पांडे की कजिन Alanna Pandey की हुई सगाई, Bipasha basu समेत पहुंचे ये सितारे

Published : Nov 14, 2021, 12:38 AM ISTUpdated : Nov 14, 2021, 01:13 AM IST

मुंबई. अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने अपने बॉयफ्रेंड Ivor McCray से परिवार के बीच सगाई कर ली। अपनी बेटी की सगाई पार्टी का आयोजन चंकी पांडे (Chunky Pandey ) ने बेहद ही शानदार तरीके से की। बॉलीवुड के कई सितारें सगाई में पहुंचे। दो साल से डेट कर रहे जोड़े ने हाल ही मालदीव में अपनी सगाई की घोषणा की थी। शनिवार यानी 13 नवंबर को कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने रिंग का आदान-प्रदान किया। पार्टी में बिपाशा बसु(bipasha basu) समेत बॉलीवुड से जुड़े कई सितारें पहुंचे। 

PREV
18
अनन्या पांडे की कजिन Alanna Pandey की हुई सगाई, Bipasha basu समेत पहुंचे ये सितारे

अलाना ने सगाई पार्टी में बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखा था। उन्होंने न्यूड कलर का लहंगा और डॉप इयरिंग्स पहना। इनके लुक को नेकपीस कंप्लीट कर रही थी।इंगेजमेंट में वो बेहद ही खुश नजर आ रही थी। 
 

28

वहीं, अलाना के बॉयफ्रेंड  Ivor McCray व्हाइट रंग की शेरवानी पहन रखी थी। दोनों एक साथ बेहद ही प्यारे लग रहे थे। अलाना ने अपने इंस्टा स्टोरी में सगाई की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सगाई की पार्टी शानदार अंदाज में हुई। 
 

38

अलाना की खुशी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्टर बिपाशा वसु भी पहुंची। उन्होंने भी पिंक रंग की ड्रेस पहन रखी थी। एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। बिपाशा अलाना और उनके प्रेमी से मिलकर उन्हें बधाई भी दी।

48

पार्टी में सोहेल खान भी अपनी मां के साथ पहुंचे। इसके अलावा कई मेहमान भी विशेष दिन पर जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। 

58

बेटी की सगाई में चंकी पांडे और उनकी मां ( Deanne Panday) भी नजर आईं। अलाना की मां जहां लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर रही हैं। वहीं चंकी पांडे को देखकर लगता है कि बेटी की सगाई में उन्होंने कितनी मेहनत की होगी।

68

सगाई पार्टी में 'ये है मोहब्बते ' की रूही अदिति भाटिया भी नजर आई। लेकिन पार्टी में अलाना की कजिन अनन्या पांडे नहीं नजर आईं।
 

78

अलाना अपने होने वाले जीवन साथी से सबसे पहले कैलिफोर्निया में हैलोवीन पार्टी में मिले थे। दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 

88

कुछ दिन पहले अलाना के प्रेमी ने समुद्र तट के किनारे उन्हें प्रपोज किया था। तस्वीर में मैक्रे घुटने पर बैठे नजर आएं। दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे।

और पढ़ें:

Rajkummar Rao ने Patralekhaa को रोमांटिक अंदाज में पहनाई रिंग, वेडिंग पार्टी की पहली तस्वीर आई सामने

Deepika-Ranveer क्वॉलिटी टाइम बिताने वेकेशन पर निकले, सीक्रेट डेस्टिनेशन पर मनाएंगे Wedding Anniversary

Aishwaya-Abhishek Bachchan बेटी आराध्या के साथ छुट्टी पर निकले, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में हुए स्पॉट

Recommended Stories