एक बातचीत में पशमीना के पिता राजेश रोशन ने उनके एक्टिंग स्किल के बारे में बताया था, "यह तब शुरू हुआ, जब वह 9वीं क्लास की स्टूडेंट थी। वह स्कूल में एक प्ले कर रही थी और उसे एक पर्टिकुलर शॉट में स्टेज से नीचे आना था और इस दौरान वह भीड़ से घुलमिल गई थी।मैं कलात्मक और भावनात्मक रूप से प्रभावित था। हमें लगा कि उसमें एक्ट्रेस बनने की क्षमता है।"