कौन हैं ऋतिक रोशन की यह खूबसूरत बहन, जो बनीं कार्तिक आर्यन की नई गर्लफ्रेंड?

Published : Nov 08, 2022, 02:03 PM ISTUpdated : Nov 08, 2022, 02:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिल्म अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार उनका दिल बॉलीवुड के सबसे मशहूर खानदानों में से एक रोशन परिवार की लड़की पर आया है। बताया जा रहा है कि कार्तिक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पशमीना रोशन (Pashmina Roshan) को डेट कर रहे हैं। खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया में इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। नीचे स्लाइड्स में पढ़िए कार्तिक और पशमीना के बारे में आखिर क्या है खबर और कौन हैं पशमीना रोशन....

PREV
17
कौन हैं ऋतिक रोशन की यह खूबसूरत बहन, जो बनीं कार्तिक आर्यन की नई गर्लफ्रेंड?

एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़ कार्तिक आर्यन इन दिनों जब भी शूटिंग से फ्री होते हैं, तब उनका ज्यादा से ज्यादा समय पशमीना के साथ बीतता है। 

27

बताया जा रहा है कि वे एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और एक-दूसरे के घर आने-जाने को हर चीज़ से बढ़कर प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि, वे इस दौरान इस बात का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं कि मीडिया की नजर उन पर ना पड़ पाए। यही वजह है कि एक-दूसरे के घर जाते समय वे अपनी कार से चुपके से निकल जाते हैं।

37

रिपोर्ट में करीबी सूत्रों कके हवाले से लिखा गया है कि दिवाली वाले दिन कार्तिक आर्यन पशमीना को जुहू के न्यू मैकलारेन लेकर गए थे। कथिततौर पर जियो वर्ल्ड ड्राइव उनकी पसंदीदा लेट नाइट डेस्टिनेशन है। हालांकि, अब तक कार्तिक या पशमीना की ओर से अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया गया है।

47

पशमीना रोशन ऋतिक रोशन के चाचा और बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार राजेश रोशन की बेटी हैं। वे थिएटर आर्टिस्ट हैं और अगले साल शाहिद कपूर स्टारर 'इश्क विश्क' के सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में रोहित सराफ, जिबरान खान और नैला ग्रेवाल की भी अहम भूमिका होगी। 

57

पशमीना ने दिग्ग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस सीखा है। वे हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इस बात की जानकारी उनके पिता राजेश रोशन ने एक बातचीत में दी थी।

67

एक बातचीत में पशमीना के पिता राजेश रोशन ने उनके एक्टिंग स्किल के बारे में बताया था, "यह तब शुरू हुआ, जब वह 9वीं क्लास की स्टूडेंट थी। वह स्कूल में एक प्ले कर रही थी और उसे एक पर्टिकुलर शॉट में स्टेज से नीचे आना था और इस दौरान वह भीड़ से घुलमिल गई थी।मैं कलात्मक और भावनात्मक रूप से प्रभावित था। हमें लगा कि उसमें एक्ट्रेस बनने की क्षमता है।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories