बता दें कि कैटरीना और अक्षय कुमार ने साथ में कई फिल्में की हैं। इनमें नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए, वेलकम, सिंह इज किंग, ब्लू, दे दनादन, तीस मार खां और सूर्यवंशी शामिल हैं। इनके बाद कैटरीना और अक्षय की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'हेराफेरी 3' में नजर आएगी।