Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने अपने इश्क की पोल खुद खोली थी, जब दोनों ने की थी ये छोटी-छोटी गलतियां

मुंबई. कैटरीना कैफ (katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी में महज कुछ दिन बचे हैं। दोनों की खामोशी के बीच इनकी वेडिंग को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। जिस तरह कपल अपनी शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है, कुछ इसी तरह उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर भी साइलेंट मूड में दिखाई देते थे। लेकिन इनकी खुद की छोटी-छोटी गलतियों ने प्यार की कहानी को जगजाहिर कर दिया। आज इनके इश्क के चर्चे हर जगह हैं।  आइए बताते हैं कैसे उनकी सीक्रेट लव स्टोरी दुनिया के सामने आई। आइए देखते हैं किन-किन मौके पर कपल ने की थी पकड़े जाने वाली गलतियां ...

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 6:15 PM IST / Updated: Dec 02 2021, 03:36 AM IST
17
Katrina Kaif और  Vicky Kaushal ने अपने इश्क की पोल खुद खोली थी, जब दोनों ने की थी ये छोटी-छोटी गलतियां

साल 2018 में करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में कैटरीना ने अपने इश्क की पहली झलक दी थी। काउच पर कटरीना कैफ बैठी थीं। तब करण ने उनसे अपने चुटीले अंदाज में पूछा था कि उनके साथ कौन से ऐक्‍टर की जोड़ी अच्‍छी लगेगी। इस पर कटरीना कैफ ने विक्की कौशल का नाम लिया था। इसके ठीक बाद करण के शो में विक्‍की कौशल और आयुष्‍मान खुराना पहुंचे थे। तब करण जौहर ने विक्‍की को कटरीना के इस बयान के बारे में बताया। विक्‍की ने बताया कि यह सुनकर वह खुशी से 'बेहोश' होने वाले हैं।

27

साल 2019 में आयोजित आईआईएफए (IIFA) अवॉर्ड में दोनों स्टार एक साथ रेड कारपेट पर नजर आए। दोनों एक साथ अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री लेते हुए पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। इतना ही नहीं दोनों एक साथ बैठे भी दिखाई दिए। सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन जब किसी और एक्टर के साथ नजर आई तो सुर्खियां बनना तय था। यहीं से दोनों के डेट की खबर उड़नी शुरू हुई।  इसके अलावा कपल जी सिने अवॉर्ड में भी साथ पहुंचे थे।

37

मार्च 2020 में मुकेश अंबानी के होली पार्टी में कैट और विक्की होली खेलते नजर आए। यहां पर वो निक जोनस के वीडियो में कैद हो गए। जिसके बाद जाहिर हो गया कि दोनों कलाकार एक दूसरे से डेट कर रहे हैं।

47

साल 2020 में बारिश के मौसम को एंजॉय करते हुए कटरीना कैफ ने एक तस्वीर शेयर की थी। पीले रंग का छाता पकड़े हुए कैटरीना ने सफेद रंग की ओवरसाइज हुडी पहनी हुई थी। इस तस्वीर के कुछ दिनों बाद विक्की ने भी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने भी वही सफेद हुडी पहने नजर आए। एक ही हुडी में तस्वीर शेयर कर ना चाहते हुए भी कपल ने अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिए थे।

57

4 जनवरी 2021 में कैटरीना ने एक फोटो डिलिट की थी। जिसमें विक्की कौशल नजर आ रहे थे। कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर डाली लेकिन जल्द ही इसे हटा दिया। उनके प्रशंसकों ने फोटो का स्क्रीन शॉट ले लिया। जो कि वायरल हो गया। इस तस्वीर में शीशे में विक्की की छवि नजर आ रही थी। इसके बाद फैंस #vickat #victrina का हैशटैग चलाने लगे।

67

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का सीक्रेट वेकेशन ने भी दोनों के इश्क का पर्दाफाश किया। न्यू ईयर पर कैटरीना अपनी बहन इसाबेल और विक्की अपने सनी कौशल के साथ वेकेशन प्लान किए।  दोनों ने इस वेकेशन को गुप्त रखा , लेकिन इनके भाई-बहन ने फोटो शेयर करके पोल खोल दी। 

77

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी रणथंभौर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में होने की खबर हर तरफ है। यह भी कहा जा रहा है कि राजस्थान जाने से पहले दोनों मुंबई में कोर्ट मैरेज करेंगे। हाल ही में विक्की कौशल कैट के घर से निकलते हुए स्पॉट किये गए थे। 

और पढ़ें:

BIRTHDAY SPECIAL:BOMAN IRANI कभी करते थे वेटर की नौकरी, 42 साल की उम्र बॉलीवुड में एंट्री ले छा गए बड़े पर्दे

सीरियल Imlie में धमाकेदार एंट्री लेने वाली Piya Valechaकी अदाओं के हैं लाखों दीवाने, देखें उनकी हॉट तस्वीरें

SALMAN KHAN के 'DA-BANGG' टूर से आउट हुई KATRINA KAIF, शिल्पा शेट्टी अब मचाएंगी धूम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos