Katirna kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी से 3 दिन पहले बेहद खूबसूरत लिबास में दिखीं विक्की की दुल्हनिया

Published : Dec 06, 2021, 07:56 PM IST

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) राजस्थान के सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हो गए हैं। होनेवाले दूल्हा-दुल्हन को घर और एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस अपनी मां सुजैन के साथ एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हुई। कैटरीना इंडियन आउटफिट में नजर आईं। उनकी मां भी सूट पहन रखी थी। एक्ट्रेस चेहरे पर मुस्कान लिए कैमरे के सामने पोज भी दी। 7 से 9 दिसंबर तक सिक्स सेंस फोर्ट बारवाड़ा में वेडिंग फंक्शन चलेंगे। खबरों की मानें तो 9 दिसंबर को कैटरीना विक्की के संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे की हो जाएंगी। आइए नीचे देखते हैं होनेवाली दुल्हनियां का घर से लेकर एयरपोर्ट तक का सफर...

PREV
16
Katirna kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी से 3 दिन पहले बेहद खूबसूरत लिबास में दिखीं विक्की की दुल्हनिया

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकने वाली कैटरीना कैफ अब गृहस्थ जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। विदेशी बाला देसी मुंडे से शादी करेंगी। होनेवाली दुल्हनियां को पैपराजी ने उनके घर और फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान वो बेहद ही खूबसूरत नजर आईं।

26

'टाइगर ' फेम कैटरीना कैफ पीले रंग के सरारा ड्रेस में दिखाई दीं। उन्होंने दुपट्टे को फैलाकर ले रखा था। इसके साथ बाल खुले छोड़कर पूरे लुक को बेहद ही खूबसूरती से कंप्लीट करती अदाकारा दिखाई दीं।

36

कैटरीना ने इस दौरान कैमरे के सामने पोज दिया। हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। एक्ट्रेस के चेहरे की रौनक देखकर लग रही थी कि वो अपनी आनेवाली जिंदगी को लेकर बेहद ही खुश हैं।

46

कैटरीना अपनी मां के साथ एयरपोर्ट के लिए निकली। उनकी मां ने भी ट्रैवल के दौरान इंडियन आउटफिट का चुनाव किया। वो पीले रंग की सूट में नजर आईं।

56

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ शाही अंदाज में विक्की संग सात फेरे लेंगी। उनकी ख्वाहिश है कि वो महारानी की तरह शादी करेंगे। जिस तरह की तैयारी हो रही है वैसे में कहा जा सकता है कि उनकी वेडिंग बेहद ही रॉयल अंदाज में हो रही है। 

66

विक्की और कैटरीना दोनों एक दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर  कुछ नहीं कहा। लेकिन इंडस्ट्री में सेलेब्स गाहे बगाहे इनकी पोल खोलते दिखाई दिए। अपनी शादी को लेकर भी ये कपल खामोश रहे, लेकिन अब जगजाहिर हो गया है कि दोनों एकदूजे के लिए होने जा रहे हैं।

और पढ़ें:

KATIRNA VICKY KAUSHAL MARRIAGE:शादी के लिए रवाना होने से पहले कुछ यूं दिखे कैट-विक्की, स्माइल करते हुए दिए पोज

Katirna-Vicky Kaushal Marriage: विक्की कौशल कैटरीना को मानते हैं अपना फिल्मी गुरु, एक्टर ने खोला था राज

Katirna kaif Vicky Kaushal Marriage में Neha Kakkar पति रोहनप्रीत संग होंगी शामिल, संगीत में लगाएंगी चार-चांद

Katrina Kaif Vicky Marriage:विक्की की शादी के सवाल पर Janhvi Kapoor का कुछ ऐसा था रिएक्शन

Read more Photos on

Recommended Stories