अब तक 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन अपना नाम 'विजय' रख चुके हैं। इनमें शहंशाह, अग्निपथ, दीवार, जंजीर, हेराफेरी, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, दो और दो पांच और शान जैसी कई फिल्मों में अपना नाम विजय रखा। यह नाम अमिताभ ने कोलकाता में जॉब के दौरान विजय नाम के एक शख्स से प्रभावित होकर रखा था।