15 PHOTOS: पति और बच्चों संग समंदर किनारे बने इस खूबसूरत बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, अंदर से दिखता है ऐसा

मुंबई। कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। सेलेब्रिटी अब सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कुछ महीनों पहले रवीना टंडन (Raveena Tandon) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताती नजर आई थीं। बता दें कि रवीना टंडन मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में रहती हैं। रवीना के बंगले का नाम 'नीलया' है और वो यहां यहां पति अनिल थडानी और बच्चों (बेटी साशा और बेटे रणवीर) के साथ रहती हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं रवीना टंडन के आलीशान बंगले की PHOTOS.

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2021 7:10 AM IST

115
15 PHOTOS: पति और बच्चों संग समंदर किनारे बने इस खूबसूरत बंगले में रहती हैं रवीना टंडन, अंदर से दिखता है ऐसा

बांद्रा स्थित रवीना के इस बंगले का नाम 'नीलया' है। यह आलीशान बंगला सी-फेसिंग है। रवीना के इस बंगले की कीमत करोड़ों में है। सपनों के इस घर को सजाने के लिए ज्यादातर चीजें रवीना ने खुद ही चुनी हैं।

215

प्रकृति के करीब जाते हुए रवीना ने अपने आशियाने को कुछ ऐसे डिजाइन करवाया है कि इसमें रवीना की आर्टिस्टिक सोच के साथ ही उनके प्रकृति प्रेम की झलक भी दिखती है।

315

एक इंटरव्यू में रवीना ने अपने घर के बारे में बताते हुए कहा था- "मैं अपने बंगले में फ्यूजन चाहती थी। मुझे केरल में बने घर बेहद पसंद हैं और वहीं से प्रेरणा लेते हुए मैंने अपना यह घर डिजाइन करवाया है।"

415

रवीना के घर के अंदर पहुंचते ही चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है। आउटडोर की बात करें तो काले, लाल और ग्रे पत्थरों से इसे सजाया गया है। यहीं एक मंदिर भी है, जिसमें बैठकर परिवार के लोग पूजा-पाठ करते हैं।

515

इसे बनवाते वक्त वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मंदिर को इस तरह बनवाया है कि सूरज की रोशनी वहां पूरे समय आती है। एंट्रेंस के पास ही गणेश जी की कलात्मक कृति लगाई गई है।

615

रवीना शांतिप्रिय हैं और यह बात उनके घर में भी दिखती है। रवीना के मुताबिक, "मेरे घर में यदि आप शांत बैठें तो कुछ ही पलों में आपको पक्षियों के गाने की आवाज सुनाई देगी।

715

रवीना के मुताबिक, यही अहसास मैं हमेशा से चाहती थी कि जब भी सुबह आंखें खोलूं तो घर की खिड़की खोलते ही हरियाली नज़र आए, मैं फूलों को देख सकूं। अपने अहसास को मैंने घर में मूर्त रूप दे दिया है।"

815

रवीना के घर का सिटिंग एरिया।

915

रवीना टंडन के घर का ड्राइंग एरिया।

1015

घर के लिविंग एरिया में रवीना टंडन।

1115

रवीना टंडन के घर का इंटीरियर।

1215

घर के गार्डन एरिया में रवीना।

1315

अपने खूबसूरत बंगले नीलया के अंदर रवीना टंडन।

1415

घर के एंट्रेंस पर रवीना टंडन।

1515

घर के गार्डन एरिया में फुलझड़ी जलातीं रवीना टंडन।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos