करण जौहर मानते हैं लकी चार्म
फिल्ममेकर करण जौहर, कियारा को अपना लकी चार्म मानते हैं। फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के दौरान करण ने कहा था कि उन्होंने कियारा के सभी आज तक जितने भी प्रोजेक्ट्स किए वो सफल रहे हैं। अपने 8 साल के करियर में कियारा ने अब तक 7 हिट फिल्में (एमएस धोनी, भारत आने नेनु, कबीर सिंह, गुड न्यूज, शेर शाह, भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो) और दो वेब शोज (गिल्टी और लस्ट स्टोरीज) किए हैं।