MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • चर्चा में रहे 10 सेलेब: वीडियाे जारी कर इस एक्टर ने मांगी 'थप्पड़' पर माफी, इस चर्चित कपल को फैन से मिली धमकी

चर्चा में रहे 10 सेलेब: वीडियाे जारी कर इस एक्टर ने मांगी 'थप्पड़' पर माफी, इस चर्चित कपल को फैन से मिली धमकी

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री में हर हफ्ते सिर्फ फिल्में ही चर्चा में नहीं रहतीं। कई बार ये सेलेब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ और अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कभी-कभी तो यहां ऐसे-ऐसे विवाद होते हैं कि देशभर में इस बारे में चर्चा होती है। इस हफ्ते जहां बॉलीवड को कुछ कपल ब्रेकअप, जान से मारने की धमकी और फैंस के बीच रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे। तो वहीं कुछ सेलेब्स ने ऐसे बयान दिए कि वे पूरे हफ्ते चर्चा में बने रहे। जानिए इस हफ्ते कौन से 10 सेलेब्स चर्चा में बने रहे...

5 Min read
Akash Khare
Published : Jul 31 2022, 08:30 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ
पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी  (Disha Patani) इस हफ्ते कथित तौर पर अपने ब्रेक अप को लेकर चर्चा में रहे। अक्सर साथ नजर आने वाला यह कपल बीते काफी वक्त से साथ नहीं नजर आ रहा है। वहीं दिशा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (EK Villain Returns) को लेकर भी चर्चा में रहीं। इसके प्रमोशन के दौरान कई रिवीलिंग ड्रेस पहनने के चलते वे ट्रोल भी हुईं।

210

विल स्मिथ
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will smith) ने 94वें अकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars) में कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारा था। अब इसके महीनों बाद विल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह उस रात की अपनी फीलिंग्स के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने क्रिस और उनके परिवार से अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी है।

310

करण मल्होत्रा
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) के निर्देशक करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। वे बोले कि वे इस फिल्म को मिल रही लोगों की नफरत को संभाल नहीं पा रहे हैं। पर 'शमशेरा' जैसी भी हो यह उनकी फिल्म थी और रहेगी। उन्हें 'शमशेरा' से प्यार है।

410

विजय देवरकोंड और अनन्या पांडे
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) इस हफ्ते कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के नए एपिसोड में नजर आए। जहां शो पर विजय ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ अपने रिलेशनशिप और सेक्स लाइफ को लेकर खुलकर बात की। वहीं अनन्या ने आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ अपने रिश्ते और खुद को ट्रोल किए जाने पर चर्चा की।

510

तनुश्री दत्ता
फिल्म 'आशिक बनाया आपने' (Aashiq Banaya Aapne) फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने एक बार फिर बॉलीवुड माफिया और नाना पाटेकर (Nana Patekar) को लेकर विवाद मचाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करके बताया कि वे बॉलीवुड माफिया से काफी परेशान है। उन्होंने लिखा, यदि उन्हें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार नाना पाटेकर होंगे। उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ लोगों और पत्रकारों पर उन्हें लेकर फेक न्यूज चलाने के आरोप भी लगाए हैं। बता दें कि तनुश्री ने 2018 में नाना पर मीटू के तहत कई गंभीर आरोप लगाए थे।

610

रणवीर सिंह
पिछले हफ्ते अपने न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) को लेकर चर्चा में रहे एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस हफ्ते भी कई कारणों से चर्चा में रहे। एक तो उनके फोटोशूट के चलते पूरे देश में अभी भी विवाद मचा हुआ है। कई बड़ें सेलेब्स उनके समर्थन और उनके विरोध में कमेंट कर रहे हैं। इसके अलाव वे पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ एक फैशन शो में रैंप वॉक भी करते नजर आए। यहां वे स्टेज पर अपनी मां के पैर छूने को लेकर ट्रोल हो गए। लोगों ने उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान कहा।

710

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
इस हफ्ते कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) के सेट पर वर्किंग बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर को-स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने उन्हें केक खिलाते हुए एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की। जिसके बाद दोनों के फैंस बेहद खुश हो गए। फैंस दोनों को शादी करने की सलाह देने लगे।

810

रत्ना पाठक
एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पत्नी रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने इस हफ्ते एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ जैसा व्रत रखने में यकीन नहीं रखतीं। ऐसा उन्होंने तब कहा जब वे भारत में महिलाओं की हालत के बारे में बात कर रही थीं। उनके मुताबिक़, यहां के लोग और ज्यादा अंधविश्वासी हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने देश की तुलता सऊदी अरब से करते हुए कहा, 'सऊदी अरब में महिलाओं का क्या स्कोप है? क्या हम सऊदी अरब की तरह बनना चाहते हैं? और हम बन जाएंगे, क्योंकि हमारे लिए यह ज्यादा सुविधाजनक हैं।' इस बयान पर खूब विवाद हुआ।

910

Vicky Kaushal and Katrina Kaif

विकी कौशल और कटरीना कैफ
विकी कौशल (Vicku Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस हफ्ते एक सरफिरे फैन के चलते खबरों में रहे। मनविंदर सिंह नाम के इस शख्स ने कपल को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इसे एक ही दिन में गिरफ्तार कर लिया। मनविंदर सोशल मीडिया पर कटरीना को अपनी वाइफ बताता था। ऐसे में जब कटरीना और विकी की शादी हुई तो वह नाराज हो गया।

1010

उर्फी जावेद
अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में बनी रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस हफ्ते 3 ऐसे काम किए कि वे चर्चा में आ गई। पहले उन्होंने पूल में गुलाब की पंखुडियों के बीच न्यूड फोटोशूट करवाया। फिर उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमें उन्होंने एक साइड से ब्रा की स्ट्रैप को नीचे खिसकाकर अपनी बॉडी को हाथ से ढक लिया। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो वे मुंबई की सड़कों पर बिकिनी पहनकर घूमती नजर आईं।

और पढ़ें...

फैंस ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया अपने मसीहा का जन्मदिन, निकाला रोड़ शो, गिफ्ट की पेंटिंग

कभी इस एक्टर की जेब में थे सिर्फ 18 रुपए, आज 44 करोड़ में खरीदा जान्हवी कपूर का अपार्टमेंट

खुद मेहता साहब हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने पर मजबूर, प्रोड्यूसर की यह जिद बनी वजह

About the Author

AK
Akash Khare

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved