बिना सैनेटाइजर ऑफिस में घुस रही थी एक्ट्रेस, गार्ड ने टोका तो झिझकी; फिर किया ये काम तब मिल पाई एंट्री

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में नजर आई एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) सोमवार शाम को खार स्थित मैडॉक ऑफिस के बाहर नजर आईं। इस दौरान कियारा हाफ पैंट और टॉप में दिखीं। कियारा कार से उतरने के बाद जैसे ही ऑफिस के अंदर जाने लगीं, तभी वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद गार्ड ने न सिर्फ कियारा से सैनेटाइजर का पूछा बल्कि थर्मल स्कैनर से उनका बॉडी टेम्परेचर भी नापा। सारी गाइडलाइन फॉलो करने के बाद ही गार्ड ने कियारा को अंदर जाने दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2021 1:46 PM IST
17
बिना सैनेटाइजर ऑफिस में घुस रही थी एक्ट्रेस, गार्ड ने टोका तो झिझकी; फिर किया ये काम तब मिल पाई एंट्री

बता दें कि कियारा आडवाणी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में नजर आई थीं। इसमें उनके अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम किया है। 

27

माधुरी दीक्षित सोमवार को एक स्टूडियो के बाहर साड़ी में नजर आईं। इस दौरान माधुरी दीक्षित ग्रीन और ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

37

आलिया भट्ट सोमवार को बांद्रा स्थित एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान आलिया ऑरेंज टॉप और शॉर्ट्स में नजर आईं। आलिया ने मास्क पहन रखा था। 

47

करीना कपूर की भांजी और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नाओमी सोमवार को मामा सैफ अली खान के घर पहुचीं। इस दौरान इनाया हाथों के इशारे से कुछ बताती नजर आईं। 

57

ईशा गुप्ता सोमवार को बांद्रा स्थित क्लिनिक ब्लश के बाहर स्पॉट हुईं। बता दें कि ईशा गुप्ता ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म रुस्तम में काम किया है। 

67

करीना कपूर की भांजी और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नाओमी सोमवार को मामा सैफ अली खान के घर पहुचीं। इस दौरान इनाया हाथों के इशारे से कुछ बताती नजर आईं। 

77

वरुण धवन सोमवार को जुहू स्थित जिम के बाहर नजर आए। इस दौरान वरुण बरमुडा और जैकेट में स्पॉट हुए। उन्होंने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos