जानें रेखा को क्या कहकर बुलाती हैं अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय, बिग बी से भले न बने पर बहू से है क्लोज बॉन्डिंग

मुंबई। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को बॉलीवुड में काम करते हुए 24 साल हो चुके हैं। ऐश्वर्या ने 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'और प्यार हो गया' (Aur Pyar Ho gaya) से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल (Bobby Deol) थे। बता दें कि ऐश्वर्या जितनी करीब अपने सास-ससुर यानी अमिताभ (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के हैं, उतनी ही क्लोज वो रेखा (Rekha) से भी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कई मौकों पर खुद ऐश्वर्या ने बयां किया है। जब ऐश्वर्या ने मां कह कर बुलाया तो ये था रेखा का जवाब..

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 12:50 PM IST / Updated: Sep 26 2021, 06:21 PM IST
18
जानें रेखा को क्या कहकर बुलाती हैं अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय, बिग बी से भले न बने पर बहू से है क्लोज बॉन्डिंग

दरअसल, एक अवॉर्ड शो के दौरान रेखा और ऐश्वर्या दोनों ही स्टेज पर मौजूद थीं। इस दौरान रेखा ने अपने हाथों से ऐश को अवॉर्ड दिया। तब अवॉर्ड लेते हुए ऐश्वर्या ने सबके सामने रेखा को मां कहते हुए संबोधित किया था।

28

ऐश्वर्या ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा था मां के हाथों पुरस्कार पाना सम्मान की बात है। वहीं ऐश्वर्या राय की इस बात पर जवाब देते हुए रेखा ने कहा था उम्मीद करती हूं कि सालों तक अपने इन्हीं हाथों से आपको पुरस्कार देती रहूं। बता दें कि कई मौकों पर दोनों की क्लोज बॉन्डिंग साफतौर पर देखने को मिलती है। 

38

रेखा ने एक बार ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए एक इमोशनल चिट्ठी लिखी थी। दरअसल, रेखा ने ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर एक मैगजीन में इमोशनल लेटर लिखकर अपने प्यार को जाहिर किया था। रेखा ने इस लेटर की शुरुआत ‘मेरी ऐश’ लिखते हुए की थी, जबकि चिट्ठी का अंत खुद को रेखा मां बताकर किया था। 

48

रेखा ने अपनी चिट्ठी में लिखा था-मेरी ऐश! तुम्हारे जैसी महिला जो अपनी आत्मा की आवाज पर चलती है, किसी बहती हुई नदी की तरह है, कभी स्थिर नहीं रहती। वह जहां जाती है, बिना दिखावे के रहना चाहती है। तुम्हारी कही बातों को लोग भूल सकते हैं, वो ये भी भूल सकते हैं कि आपने क्या किया लेकिन वो ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा फील कराया। 

58

रेखा ने आगे लिखा था- ऐश! आप इस बात का एक जीवित उदाहरण हैं कि साहस सभी गुणों में सबसे अहम है। क्योंकि साहस के बिना आप किसी दूसरे गुण का लगातार अभ्यास नहीं कर सकते। आपकी गहरी ताकत और शुद्ध ऊर्जा आपके बोलने से पहले ही आपका परिचय दे देती है। 

68

रेखा ने ऐश्वर्या के लिए लिखा था- आपने उन चीजों का अपनाया है, जिन्हें आप करना पसंद करते थीं और फिर उन्हें इतने अच्छी ढंग से किया कि लोग आपसे नजरें नहीं हटा सके। हमारे द्वारा ली जाने वाली सांसों की संख्या से जिंदगी को नहीं मापा जाता है बल्कि उन लम्हों से मापा जा सकता है, जो हमारी सांस को रोकते हैं।

78

आप निश्चित ही एक लंबा सफर तय करेंगी मेरी बच्ची। कई बाधाओं को सहने के बाद आप उठी हैं और मैं उन शब्दों को लिख नहीं सकती, जिनमें मैं उस छोटी-सी दिखने वाली लड़की पर गर्व को बयां कर सकूं। तुम हिम्मत की जीती जागती मिसाल हो, तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें दुनिया में किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। 
 

88

तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया है और आश्चर्यजनक रूप से ऊंचाई हासिल की है। रेखा ने आखिर में ऐश के लिए लिखा था- आपने कई किरदारों को जिया, लेकिन मेरे लिए आपका सबसे बेहतरीन किरदार एक पूर्ण मां की भूमिका है, जो आप आराध्या के साथ जी रही हैं। प्यार और अपना जादू बिखेरती रहो। मैं आपके लिए आशीर्वाद की कामना करती हूं। तुम्हें प्यार। जीती रहो। रेखा मां..

 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS

ये भी पढ़ें- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos